score Card

बिहार विधानसभा चुनाव: मोबाइल फोन पर ई-वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें, जानें स्टेप बाय स्पेट पूरा प्रोसेस

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा. तेजस्वी, तेज प्रताप और सम्राट चौधरी जैसे दिग्गजों की साख दांव पर है. प्रचार मंगलवार शाम थमा. मतदान के लिए वैध पहचान पत्र जरूरी है. दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के लिए राज्य पूरी तरह तैयार है. गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. चुनावी मैदान में उतर चुके सभी दलों ने आखिरी दिन अपने समर्थकों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है, जिनमें राजद नेता तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे नाम शामिल हैं.

प्रमुख सीटें और दिग्गज उम्मीदवार

पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमे कुछ हाई-प्रोफाइल सीटें खास ध्यान आकर्षित कर रही हैं. राघोपुर सीट से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं. यहां उनका मुकाबला जदयू उम्मीदवार और पूर्व भाजपा नेता सतीश कुमार से है, जिन्होंने 2010 में राबड़ी देवी को हराया था.

महुआ सीट पर तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव इस बार अपने नए राजनीतिक संगठन के बैनर तले मैदान में हैं. राजद से अलग होने के बाद यह सीट उनके लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. वहीं, तारापुर सीट से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. करीब एक दशक बाद विधानसभा चुनाव में उतर रहे चौधरी की इस सीट पर भी सबकी नजर है.

दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को

पहले चरण के बाद दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 122 सीटों पर इस चरण में वोट डाले जाएंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी. चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.

मतदाताओं के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केंद्र पर जाते समय वैध पहचान पत्र (Valid ID Proof) साथ लेकर जाएं. यह पहचान पत्र मतदाता सूची में दर्ज विवरण से मेल खाना चाहिए.

मान्य पहचान पत्रों में शामिल हैं:

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

ई-वोटर कार्ड (E-EPIC) डाउनलोड करने की प्रक्रिया

चुनाव आयोग ने नागरिकों को डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (e-EPIC) डाउनलोड करने की सुविधा दी है. इसे मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.

स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:

1. सबसे पहले https://voters.eci.gov.in पर जाएं.

2. होमपेज पर “Download e-EPIC” विकल्प पर क्लिक करें.

3. अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर, ईमेल या EPIC नंबर से लॉग इन करें.

4. नया उपयोगकर्ता होने पर Sign Up पर क्लिक करें और खाता बनाएं.

5. लॉग इन के बाद अपना EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें.

6. राज्य चुनें और Search पर क्लिक करें.

7. आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें.

8. सत्यापन के बाद Download e-EPIC विकल्प पर क्लिक करें और कार्ड डाउनलोड करें.

EPIC नंबर न होने पर क्या करें?

यदि मतदाता को अपना EPIC नंबर याद नहीं है या कार्ड खो गया है, तो https://electoralsearch.eci.gov.in पर जाकर नाम, पिता का नाम, जिला और राज्य भरकर खोज की जा सकती है. इसके अलावा मतदाता अपने मतदान केंद्र की जानकारी के लिए सीईओ बिहार की वेबसाइट https://ceobihar.nic.in पर भी जा सकते हैं.

calender
06 November 2025, 07:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag