केरल में ब्रिटिश F-35 की आपातकालीन लैंडिंग, IAF ने बताया पूरा हाल

शनिवार रात ब्रिटेन के एफ-35 लड़ाकू विमान ने आपात स्थिति में केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक ब्रिटिश एफ-35 लड़ाकू विमान ने आपात स्थिति में सुरक्षित लैंडिंग की. इस घटना के बाद भारतीय वायु सेना (IAF) ने स्पष्ट किया कि उसे इस लैंडिंग की जानकारी पहले से थी और उड़ान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सहायता प्रदान की.

भारतीय वायुसेना पूरी तरह सतर्क

भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि एफ-35 विमान द्वारा रास्ता बदले जाने जैसी स्थितियां सामान्य होती हैं. भारतीय वायुसेना पूरी तरह सतर्क थी और उसने उड़ान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी सहायता दी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि सभी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर लिया गया है और आवश्यक मदद दी जा रही है.

यह घटना शनिवार रात हुई जब ब्रिटिश एफ-35 जेट ने समुद्री परिस्थितियों और कम ईंधन के चलते तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मांगी. हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, यह लड़ाकू विमान भारतीय तट से करीब 100 समुद्री मील की दूरी पर मौजूद एक ब्रिटिश विमानवाहक पोत से उड़ा था. रात करीब 9:30 बजे यह सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतर गया.

लैंडिंग के लिए हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित किया गया था. विमान अभी भी एयरपोर्ट पर खड़ा है और उसमें ईंधन भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब यह भारतीय अधिकारियों से आवश्यक क्लीयरेंस मिलने का इंतजार कर रहा है.

अगली उड़ान के लिए अनुमति की प्रक्रिया जारी

एक एयरपोर्ट अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ईंधन भरने का काम पूरा हो चुका है और अब अगली उड़ान के लिए अनुमति की प्रक्रिया जारी है. एफ-35 लाइटनिंग II, जो अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा विकसित किया गया है. दुनिया के सबसे एडवांस्ड स्टील्थ फाइटर जेट्स में गिना जाता है और इसका उपयोग यूनाइटेड किंगडम सहित कई नाटो देश करते हैं.

calender
15 June 2025, 04:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag