Ad Banner

BSF Soldiers Returns From Pakistan: पाकिस्तान ने लौटाया भारत का BSF जवान

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव भरे माहौल में एक राहत भरी खबर सामने आई है. BSF के कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू, जो गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, 21 दिन बाद सकुशल वतन लौट आए. अटारी-वाघा बॉर्डर पर उनकी वापसी ने परिवार और देशवासियों को भावुक कर दिया.

Aprajita
Edited By: Aprajita

BSF Soldiers Returns From Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक सुकून देने वाली खबर आई है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू, जो ड्यूटी के दौरान अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था, आखिरकार 21 दिनों बाद सकुशल भारत लौट आए. मंगलवार को उन्हें अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपा गया. जवान की वापसी के वक्त माहौल बेहद भावुक था. इस घटना ने न सिर्फ उनके परिवार को राहत दी बल्कि पूरे देश को सुकून की सांस दी. उनकी वापसी यह भी दिखाती है कि सीमा पार तनाव के बावजूद इंसानियत अभी भी जिंदा है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag