score Card

BSF जवानों ने किया कमाल, फिर तस्करी का बड़ा खेल किया फेल, 20 सोने की बिस्किट बरामद

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सतर्कता रंग लाई है. साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने लगातार दूसरे दिन बड़ी तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए 2.31 करोड़ रुपये मूल्य के 20 सोने की बिस्किट जब्त किए हैं. यह सोना एक साइकिल के पिछले टायर में बारीकी से छिपाया गया था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने लगातार दूसरे दिन सोने की तस्करी को नाकाम करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 59वीं बटालियन के अंतर्गत आने वाले जीतपुर सीमा चौकी के सतर्क जवानों ने नॉर्थ 24 परगना जिले में 20 सोने की ईंटें जब्त की हैं, जिनका कुल वजन 2.367 किलोग्राम और बाजार मूल्य ₹2,31,22,756.70 आंका गया है.

इस कार्रवाई के दौरान तस्कर मौका पाकर फरार हो गया, लेकिन जवानों ने साइकिल के पिछले टायर में छिपाए गए सोने को बरामद कर लिया. यह कार्रवाई 25 जून को शाम लगभग 5:30 बजे की गई.

कैसे पकड़ा गया सोना?

BSF के जवानों ने नियमित गश्त के दौरान देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति सीमा की बाड़ पार कर साइकिल से भारतीय सीमा की ओर आ रहा है. जैसे ही जवानों ने सुरक्षा जांच शुरू की, उन्होंने साइकिल के पिछले टायर में असामान्य उभार देखा, जिससे उन्हें शक हुआ. जांच शुरू होते ही संदिग्ध युवक साइकिल छोड़कर काशीपुर गांव की ओर भाग निकला.

टायर से निकले 20 सोने के बिस्किट

जवानों ने मौके पर तलाशी अभियान शुरू किया और बाद में जब साइकिल के पिछले टायर की गहन जांच की गई, तो उसके अंदर से 20 सोने के बिस्किट बरामद किए गए. जब्त किए गए सोने को आगे की कार्रवाई के लिए रंगहाट सीमा चौकी ले जाया गया.

लगातार दूसरे दिन बड़ी तस्करी नाकाम

गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले यानी 24 जून 2025 को भी बीएसएफ की 67वीं बटालियन के जवानों ने लखनपुर सीमा चौकी पर करीब ₹2.43 करोड़ मूल्य का सोना जब्त किया था. लगातार दो दिनों में बीएसएफ की यह दूसरी बड़ी सफलता है, जो सीमा क्षेत्र में बढ़ती तस्करी की गतिविधियों को लेकर चिंताओं को उजागर करती है.

जनता से की अपील, मिलेगा इनाम

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने इस सफल ऑपरेशन के लिए जवानों की प्रशंसा की और कहा कि BSF के जवान पूरी तरह सतर्क, सक्षम और प्रतिबद्ध हैं. वे सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने में हर वक्त तैयार रहते हैं." उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के नागरिकों से अपील की कि अगर उन्हें सोने की तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिले तो BSF की ‘सीमा साथी’ हेल्पलाइन 14419 पर कॉल करें या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर मैसेज/वॉइस मैसेज भेजें. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.

calender
26 June 2025, 03:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag