3 CRPF जवान शहीद, कई घायल... जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में खाई में गिरी 23 जवानों से भरी बस
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में CRPF के जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 16 से अधिक घायल हो गए हैं. दुर्घटना उस समय हुई जब जवान ऑपरेशन से लौट रहे थे. प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं.

CRPF bus accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां बसंतगढ़ इलाके के कंडवा क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों से भरी एक बंकर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 16 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के समय वाहन में कुल 23 जवान सवार थे.
यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे उस समय हुआ जब 187 बटालियन के CRPF जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे. जैसे ही गाड़ी कडवा क्षेत्र में पहुंची, वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट ने जानकारी दी कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
ऑपरेशन से लौट रहे थे जवान
बताया जा रहा है कि जिस बंकर वाहन से जवान लौट रहे थे, वह 187 बटालियन का था. इस वाहन में कुल 23 CRPF जवान सवार थे. ये सभी किसी अभियान से लौट रहे थे जब यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और इस बात की भी जांच की जा रही है कि वाहन किस कारण पलटा.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया शोक
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री तथा उधमपुर के सांसद जितेंद्र सिंह ने हादसे को विचलित करने वाला बताया. उन्होंने कहा, "मैंने उधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय से बात की है, जो खुद घटनास्थल की निगरानी कर रही हैं. बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है और स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं. सभी संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है."
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "उधमपुर के पास हुई दुर्घटना में CRPF जवानों की शहादत से दुखी हूं. हम उनके देश के प्रति अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे." उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.


