score Card

CG Election 2023: डरें नहीं सभी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ें, फिर हमारी जीत होगी, नेताओं से बैठक में बोले राहुल गांधी

CG Election 2023: चुनाव अब बहुत जल्द आने वाला है इसके कुछ ही दिन रह गए हैं ऐसे में सभी पार्टियां पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

CG Election 2023: चुनाव शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में सभी पार्टियां पूरी तरह से एक्शन में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नवा रायपुर के मेला मैदान में सभा के बाद वरिष्ठ नेताओं के साथ काफी देर तक चर्चा की गई. जिसमें राहुल गांधी ने वहां मौजूद नेताओं का होसला बढ़ाया और कहा है कि डरो मत एकजुटता से चुनाव लड़ने की तैयारियां करो, फिर देखना जीत हमारी ही होगी, ये सभी बातें उन्होंने आला बैठक में की थी. जब वह रायपुर के मेला मैदान में सभा से करीब आधे घंटे तक खूब चर्चा की. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बैठक में कहीं गईं सभी बातों ने वहां मौजूद नेताओं का होसला बढ़ाया. ताकि वनह चुनाव के लिए अच्छे से तैयारियां करें. इस बैठक में राहुल गांधी ने रणनीति, वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में चर्चा की.

 बैठक में शामिल हुए अन्य पदाधिकारी

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी ने सभी वरिष्ठ नेताओं से साफ कहा है कि एकजुटता के साथ चुनाव लड़ें.

भाजपा के झूठे प्रचार से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं हैं. हमारी सरकार के काम से जनता खुश हैं तो इस बार हमारी ही सरकार आयेगी. इसके साथ ही राहुल गांधी ने टिकट वितरण की प्रक्रिया की भी सभी नेताओं को जानकारी दी है. 

होगी 40 विधायकों की टिकट पहली सूची में जारी

राहुल गांधी के दिल्ली रवाना होने के बाद प्रदेश चुनाव समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक की गई. जिसमें वरिष्ठ विधायकों, मंत्रियों और उन विधायकों की टिकट को लेकर चर्चा की गई. चर्चा करने के बाद फैसला लिया जायेगा कि किस-किस को चुनाव मैदान में उतारना है. बताया जा रहा है कि 40 विधायकों की टिकट पहली सूची में जारी की जायेगी.

calender
03 September 2023, 06:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag