score Card

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 में पहले या दूसरे स्थान पर होगा: चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के विकास के लिए ‘‘डबल इंजन’’ सरकार को आवश्यक बताते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में देश 2047 तक दुनिया की नंबर एक या दो अर्थव्यवस्था बन सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के विकास के लिए ‘‘डबल इंजन’’ सरकार को आवश्यक बताते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में देश 2047 तक दुनिया की नंबर एक या दो अर्थव्यवस्था बन सकता है.

नायडू ने कडप्पा जिले के म्यदुकुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)द्वारा जीती गई कुल 25 लोकसभा सीटों में से 21 सीट ‘संजीवनी’ की तरह हैं. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश ‘‘आर्थिक रूप से वेंटिलेटर पर है’’ और केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति की जा रही ऑक्सीजन पर जीवित है.

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) सुप्रीमो नायडू ने कहा कि उनका दल एक करोड़ सदस्यों वाला एक क्षेत्रीय संगठन है, लेकिन इसने हमेशा राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ काम किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने 2014 से 2019 के बीच राजग के साथ काम किया है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक दुनिया में पहला या दूसरे स्थान की अर्थव्यवस्था बन जाएगा और मेरी महत्वाकांक्षा तेलुगु लोगों को वैश्विक स्तर पर नंबर एक स्थान पर देखना है.’

नायडू ने कहा कि विकास केवल राज्य और केंद्र दोनों स्तर पर ‘डबल इंजन सरकारों’’ के साथ ही सुनिश्चित किया जा सकता है, जिससे दोहरे अंकों की वृद्धि होगी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पोलावरम सिंचाई परियोजना सहित कई परियोजनाओं के लिए मदद का हाथ बढ़ा रही है और उसने विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के लिए पैकेज की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम आपको आश्वस्त करते हैं कि पोलावरम सिंचाई परियोजना अगले दो वर्षों में पूरी हो जाएगी. केंद्र सरकार ने परियोजना के पहले चरण के लिए पहले ही 12,200 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं. बांध का ‘डायाफ्राम’ दीवार का निर्माण शुरू हो गया है.’’

उन्होंने नदियों को आपस में जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि गोदावरी और कृष्णा नदियों को पहले ही आपस में जोड़ा जा चुका है तथा राज्य सरकार अब गोदावरी और पेन्ना नदियों को जोड़ने की योजना बना रही है. 

तेदेपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव को याद करते हुए नायडू ने कहा कि पूर्व नेता की कुछ पहल, जैसे स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं और पिछड़े समुदायों के लिए आरक्षण राष्ट्र के लिए आदर्श बन गए हैं.

इस खबर को जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.

calender
18 January 2025, 04:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag