score Card

चेन्नई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट केबिन में जलने की गंध, मुंबई वापस लौटी

मुंबई से चेन्नई जा रही एयर इंडिया की उड़ान केबिन में जलने जैसी गंध महसूस होने के बाद वापस मुंबई एयरपोर्ट पर लौट आई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मुंबई से चेन्नई जा रही एयर इंडिया की उड़ान केबिन में जलने जैसी गंध महसूस होने के बाद वापस मुंबई एयरपोर्ट पर लौट आई. यह जानकारी एयरलाइन के प्रवक्ता ने शनिवार को दी. उड़ान संख्या AI639, जो 27 जून को मुंबई से चेन्नई के लिए रवाना हुई थी, उसे सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत वापस मुंबई लाया गया.

मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से उतरा विमान 

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल ने केबिन में जलने की गंध महसूस की, जिसके कारण उन्होंने सावधानी बरतते हुए विमान को मुंबई वापस लौटाया. विमान मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से उतरा और बाद में यात्रियों के लिए विमान परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. मुंबई में एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों को पूरी सहायता प्रदान की ताकि उन्हें इस अनहोनी के कारण होने वाली असुविधा कम से कम हो. एयर इंडिया ने इस घटना के दौरान यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सबसे अधिक महत्व दिया.

इसी दिन एयर इंडिया के एक अन्य विमान में भी एक सुरक्षा अलर्ट आया था. एयरलाइन प्रवक्ता के अनुसार, इस अलर्ट के बाद आवश्यक सुरक्षा जांच पूरी की गई और विमान को अगली उड़ान के लिए पूरी तरह से सुरक्षित घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि एयर इंडिया अपनी उड़ानों में यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.

यात्रियों को हुई असुविधा

इससे पहले, दिल्ली से जम्मू जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को भी तकनीकी समस्या के कारण अपने हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा था. यह एयरबस A320 विमान 27 जून की सुबह 10:40 बजे उड़ान भरने वाला था, लेकिन लगभग 20 मिनट की देरी के बाद 11:04 बजे उड़ान भर सकी. फ्लाइट को दोपहर 12:05 बजे जम्मू में पहुंचना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे वापस दिल्ली लौटना पड़ा. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की और यात्रियों से हुई असुविधा के लिए माफी मांगी.

हाल ही में एयर इंडिया के विमानों से जुड़ी सुरक्षा संबंधी घटनाएं चर्चा में रही हैं. 12 जून को अहमदाबाद में गैटविक जा रहे एक एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 270 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो द्वारा अभी जारी है.

calender
28 June 2025, 11:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag