score Card

छत्तीसगढ़ः सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, 16 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में हुई. इस एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर हो गए. सुकमा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत केरलापाल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में हुई, जहां सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 16 नक्सली मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि केरलपाल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुक्रवार रात को शुरू किए गए अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल हैं.

सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी जारी

अधिकारियों के अनुसार, सुकमा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत केरलापाल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया था. संयुक्त टीम 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए निकली थी और आज सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. सुरक्षा बल फिलहाल मुठभेड़ स्थल और आसपास के जंगलों की गहन तलाशी कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि चल रहे ऑपरेशन के पूरा होने के बाद विस्तृत बयान जारी किया जाएगा. 

आपको बता दें कि सुकमा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों में से एक है, जहां पहले भी कई नक्सली हमले हो चुके हैं. इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से एक जवान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

calender
29 March 2025, 10:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag