score Card

'कश्मीर नहीं, अब पूर्वोत्तर जलाने की साजिश! भारत को घेरने के लिए चीन-पाक बांग्लादेश में रच रहा नया खेल, मोहरा बन रहे यूनुस?

चीन-पाकिस्तान मिलकर भारत के खिलाफ नई चाल चल रहे हैं, इस बार बांग्लादेश को भी साथ लाने की कोशिश हो रही है. मोहम्मद यूनुस और ISI भी एक्टिव हो गए हैं. क्या भारत के पूर्वोत्तर में साजिश की कोई बड़ी तैयारी चल रही है?

Aprajita
Edited By: Aprajita

China-Pak Relations: हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने पाकिस्तान को बुरी तरह झटका दिया. भारत की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तानी सेना और उसके सबसे बड़े मददगार चीन की तैयारी धरी की धरी रह गई. अब ये दोनों देश भारत को सीधे टक्कर देने के बजाय, पूर्वोत्तर हिस्से से घेरने की साजिश में लग गए हैं. ये रणनीति सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं है बल्कि बांग्लादेश को भी इसमें घसीटने की कोशिश की जा रही है.

अब कश्मीर नहीं, निशाने पर भारत का पूर्वोत्तर

सीएनएन-न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान और चीन अब कश्मीर से ध्यान हटाकर भारत की पूर्वी सीमा यानी पूर्वोत्तर राज्यों की ओर फोकस कर रहे हैं. पाकिस्तान जानता है कि सीधी लड़ाई में वो भारत का मुकाबला नहीं कर सकता, इसलिए अब वह साजिशों का सहारा ले रहा है.

बांग्लादेश को घसीटने की कोशिश, यूनुस का नाम सामने

बांग्लादेश की राजनीति में बदलाव ने पाकिस्तान और चीन को मौका दे दिया है. खासतौर पर मोहम्मद यूनुस, जो अभी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में प्रमुख सलाहकार हैं, उनके बयानों ने माहौल और भी गर्म कर दिया है. उन्होंने मार्च में बांग्लादेश को भारत के पूर्वोत्तर के लिए ‘समुद्री संरक्षक’ बताया था और साथ ही चीन के साथ आर्थिक जुड़ाव का समर्थन भी किया था.

ISI की घुसपैठ और साजिशें

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने बांग्लादेश में भी अपने एजेंट्स को एक्टिव कर दिया है. उनका मकसद है बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान को हटाना, जो अभी चीन-पाकिस्तान की इस चाल में सबसे बड़ा रोड़ा माने जा रहे हैं. इसी साल जनवरी में ISI के बड़े अधिकारी ढाका गए थे और यह दौरा पूरी साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है.

कट्टरपंथ और पैसा: भारत-विरोधी अभियान

ISI बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठनों जैसे हिफाजत-ए-इस्लाम और जमात-ए-इस्लामी को फंडिंग कर रहा है ताकि भारत के खिलाफ माहौल बनाया जा सके. ये संगठन भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और चीन चुपचाप इन गतिविधियों को समर्थन दे रहा है.

पूर्वोत्तर भारत में फिर से अशांति फैलाने की कोशिश

पाकिस्तान की कोशिश है कि त्रिपुरा, असम और नागालैंड जैसे राज्यों में फिर से विद्रोह भड़काया जाए. हाल ही में त्रिपुरा और असम में जब्त किए गए हथियार पाकिस्तान से जुड़े बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इन घटनाओं के पीछे डीप स्टेट यानी पाकिस्तानी सेना और ISI का हाथ है.

भारत को घेरने की नई साजिशें अब सिर्फ बॉर्डर तक सीमित नहीं हैं. पाकिस्तान और चीन ने अब बांग्लादेश में भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत को न सिर्फ अपनी सीमाओं की, बल्कि पड़ोसी देशों में हो रही इन चालबाजियों की भी सख्ती से निगरानी करनी होगी.

Topics

calender
15 May 2025, 01:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag