score Card

Operation Sindoor: चीन का तोहफा बना निशाना, भारतीय सेना ने गिराया पाकिस्तान का JF-17 फाइटर जेट

Operation Sindoor: JF-17 थंडर एक हल्का, एकल इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे चीन और पाकिस्तान ने मिलकर विकसित किया है. यह विमान हवा से हवा और हवा से जमीन तक हमले करने में सक्षम है, और पाकिस्तान एयर फोर्स की मुख्य लड़ाकू क्षमता का हिस्सा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Operation Sindoor: JF-17 थंडर, जिसे "जिया फेंग" (JF) भी कहा जाता है, पाकिस्तान और चीन के संयुक्त सहयोग से विकसित एक हल्का, एकल-इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर जेट है. यह विमान पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) की रीढ़ बन चुका है और इसे आधुनिक वायु युद्ध की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसका पहला प्रोटोटाइप 2003 में उड़ान भरा था और 2007 से यह सक्रिय सेवा में है.

इस विमान की लंबाई 14.9 मीटर, विंगस्पैन 9.45 मीटर और ऊंचाई करीब 4.77 मीटर है. इसका अधिकतम टेकऑफ वजन 12,474 किलोग्राम तक होता है. JF-17 थंडर दो प्रकार के टर्बोफैन इंजन से लैस हो सकता है – रूसी मूल का Klimov RD-93 या चीन निर्मित Guizhou WS-13. ये इंजन विमान को लगभग Mach 1.6 (1,910 किमी/घंटा) की शीर्ष गति देने में सक्षम हैं.

JF-17 की खासियत

JF-17 की खासियत इसकी हथियार ले जाने की क्षमता है. यह विमान 7 हार्डपॉइंट्स पर करीब 3,700 किलोग्राम तक का भार ले जा सकता है, जिसमें एयर-टू-एयर, एयर-टू-ग्राउंड और एंटी-शिप हथियार शामिल हैं. इसके हथियारों में चीनी PL-5 (निकट दूरी), PL-12 और PL-15 (मध्यम और लंबी दूरी) मिसाइलें, साथ ही GPS/लैसर गाइडेड बम और रॉकेट शामिल हैं. इस कारण यह विमान हवा और जमीन दोनों पर मार करने में सक्षम है.

भारत-पाक टकराव में नया मोड़

JF-17 को आधुनिक एवियोनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम से लैस किया गया है. इसमें डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम, मल्टीफंक्शन डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), हेलमेट-माउंटेड साइट्स, डेटा लिंक और रडार वार्निंग रिसीवर शामिल हैं. इसका रडार सिस्टम हवा में लक्ष्यों को पहचानने और सतह पर वार करने में मदद करता है.

चीन का हथियार पाकिस्तान के काम नहीं आया

इसकी अधिकतम रेंज लगभग 2,000 किलोमीटर है, जो इसे सीमापार मिशनों और गश्त के लिए उपयुक्त बनाती है. हालांकि यह एक हल्का विमान है, फिर भी इसमें मध्यम से कम ऊंचाई पर तेज और प्रभावशाली ऑपरेशन करने की क्षमता है. हाल ही की घटना में जब भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने एक JF-17 को मार गिराया, यह विमान की सीमित स्टील्थ क्षमताओं और एवियोनिक्स की सीमाओं को भी उजागर करता है. हालांकि JF-17 एक किफायती और बहुपरकीय लड़ाकू जेट है, लेकिन आधुनिक 4.5 पीढ़ी के विमानों के मुकाबले इसकी क्षमताएं सीमित मानी जाती हैं.

calender
07 May 2025, 06:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag