अमेरिका का कड़ा संदेश: भारत की स्ट्राइक पर बदला लेने का ख्याल भी खतरनाक

भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान के जवाबी हमले की योजना कमजोर पड़ती नजर आ रही है. इस बीच अमेरिका ने भी सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान भारत की सैन्य कार्रवाई का जवाब देने की भूल न करे. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की प्रतिक्रिया से क्षेत्र में तनाव और बढ़ सकता है, इसलिए संयम बरतना जरूरी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, जिनमें महिलाएं और पर्यटक भी शामिल थे. इसके जवाब में भारत ने 7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा. इस ऑपरेशन को लेकर भारत को वैश्विक स्तर पर समर्थन मिल रहा है.

अमेरिका का पाकिस्तान को सख्त संदेश

एयरस्ट्राइक के तुरंत बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान को भारत की कार्रवाई के जवाब में कोई भी कदम उठाने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है और पाकिस्तान को इसे लेकर कोई दुस्साहस नहीं करना चाहिए.

संयम बरतने की सलाह

रूबियो ने यह भी बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से सीधे बात कर संयम बरतने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान के हालात पर नज़र बनाए हुए है और उम्मीद करता है कि यह तनाव जल्दी शांतिपूर्ण तरीके से सुलझे.

इस घटनाक्रम के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी अमेरिकी विदेश मंत्री से बात कर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस स्थिति पर बयान देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान लंबे समय से तनाव में हैं, लेकिन अब उम्मीद की जानी चाहिए कि यह टकराव जल्द खत्म होगा.

जवाबी कार्रवाई की आशंका

भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से जवाबी कार्रवाई की आशंका बनी हुई है, लेकिन अमेरिका की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की रणनीति में बदलाव आ सकता है. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के साथ खड़ा नजर आ रहा है.

calender
07 May 2025, 06:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag