ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की स्थिति सामान्य, जानिए एयरस्ट्राइक के बाद क्या खुला है और क्या बंद
भारतीय वायु सेना ने एक अहम सैन्य अभियान के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की है. इस कार्रवाई के बाद देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, लेकिन आम जनजीवन सामान्य बना हुआ है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आम नागरिकों को इस स्थिति में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन सी अफवाहों से बचना जरूरी है.

भारतीय वायु सेना ने मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की. इस गुप्त सैन्य कार्रवाई के बाद देशभर में आम जनता के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. खासकर स्कूल, हवाई यात्रा, बैंक, ट्रेन और जरूरी सेवाओं को लेकर. आइए जानते हैं स्थिति कैसी है और आपको क्या करना चाहिए.
क्या स्कूल खुलेंगे?
भारत में ज्यादातर राज्यों में स्थिति सामान्य बनी हुई है. केंद्र या राज्य सरकार की ओर से स्कूल बंद करने को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुआ है. केवल जम्मू-कश्मीर में शिक्षण संस्थानों को एहतियातन बंद रखा गया है. बाकी राज्यों में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन की ओर से भेजे गए संदेशों को जरूर चेक कर लें.
हवाई यात्रा कितनी सुरक्षित है?
देश में हवाई यात्रा सामान्य रूप से जारी है, लेकिन कुछ संवेदनशील क्षेत्रों जैसे जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से उड़ानों पर 7 मई दोपहर 12 बजे तक रोक लगाई गई है. एयर इंडिया की कई उड़ानें रद्द की गई हैं और अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रुख दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया है. यात्रा से पहले एयरलाइन की वेबसाइट पर अपडेट जरूर चेक करें.
बैंक और शेयर बाजार की स्थिति
बैंक और स्टॉक मार्केट अपने निर्धारित समय के अनुसार खुले रहेंगे. अभी तक इन सेवाओं को बंद करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
क्या ट्रेनें चल रही हैं?
रेल सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं और रेलवे की तरफ से भी किसी विशेष एडवाइजरी की घोषणा नहीं की गई है.
कैश या राशन जमा करने की जरूरत?
सरकार ने स्पष्ट किया है कि देश में हालात सामान्य हैं और अफवाहों पर ध्यान न दें. कैश या जरूरी सामान जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है. लोग अपने दैनिक जीवन को सामान्य रूप से जारी रखें.