नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर, प्रवेश वर्मा से पिछड़ रहे अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली सीट दिल्ली विधानसभा की सबसे हॉट सीट है. यह सीट दिल्ली को मुख्यमंत्री देती रही है. अरविंद केजरीवाल से पहले इस सीट पर शीला दीक्षित का कब्जा था. 2013 तक वही दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं. 2013 के बाद से ही अरविंद केजरीवाल इस सीट से जीतते आ रहे हैं. वह फिर से इस सीट पर जीत के दावेदार हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. दो घंटों की गिनती के बाद शुरूआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी पिछड़ती नजर आ रही है. AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी 40 से अधिक सीटों पर आगे है. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर है. यहां से AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के बीच मुकाबला है.
नई दिल्ली सीट मतलब हॉट सीट
नई दिल्ली सीट दिल्ली विधानसभा की सबसे हॉट सीट है. यह सीट दिल्ली को मुख्यमंत्री देती रही है. अरविंद केजरीवाल से पहले इस सीट पर शीला दीक्षित का कब्जा था.2013 तक वही दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं. 2013 के बाद से ही अरविंद केजरीवाल इस सीट से जीतते आ रहे हैं. वह फिर से इस सीट पर जीत के दावेदार हैं. हालांकि, कई एग्जिट पोल में नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल और भाजपा के प्रवेश वर्मा के बीच कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की है.
2020 में क्या था इस सीट का रिजल्ट
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर साल 2020 में भी अरविंद केजरीवाल का ही कब्जा हुआ था. अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 46758 वोट मिले थे, जो कि कुल वोटों का 61.1% है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार यादव थे. सुनील कुमार यादव को भाजपा ने टिकट दिया था. उन्हें 25061 वोट मिले थे. अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के सुनील कुमार यादव को 21697 वोटों से हराया था. वहीं, कांग्रेस के रमेश सभरबाल को 3200 वोट मिले थे.
नई दिल्ली विधानसभा का इतिहास
नई दिल्ली भारत की राजधानी दिल्ली में एक अहम विधानसभा क्षेत्र है. यह देश की राजधानी का एक अहम हिस्सा है. यहां भारत सरकार की तीनों शाखाओं – राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और सर्वोच्च न्यायालय- के मुख्यालय स्थित हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट का इतिहास 1952 से शुरू होता है, जब दिल्ली के पहले विधानसभा चुनाव हुए थे. इस सीट पर कई प्रमुख नेताओं ने जीत हासिल की है, जिनमें शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं. 2020 में, अरविंद केजरीवाल ने इस सीट पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की. यह सीट दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण मानी जाती है और अक्सर चुनाव परिणामों को प्रभावित करती है. यह सीट आम आदमी पार्टी का गढ़ बन गई है.


