score Card

'देश का चीरहरण नहीं होने देंगे...' कुणाल कामरा के विवादित बयान पर बोले सीएम योगी

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी के बाद विवाद भड़क गया है. इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग देश का "चीरहरण" और समाज में "विभाजन की खाई" को बढ़ाना ही अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता समझते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी पर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अप्रत्यक्ष रूप से किए गए उनके बयान के बाद हंगामा मच गया है. अब इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने देश का चीरहरण करना और समाज में विभाजन की खाई को और चौड़ा करना ही अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार मान लिया है. वहीं, इस विवादित बयान को लेकर मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भी भेज दिया है.

कुणाल कामरा की टिप्पणी पर बढ़ा विवाद

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर नाम लिए बिना एक विवादित टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी का वीडियो सामने आते ही हंगामा मच गया और उनके खिलाफ कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.

शिवसेना नेताओं ने दर्ज कराया केस

कामरा के बयान से नाराज शिवसेना (शिंदे गुट) ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है और उनसे माफी मांगने की मांग की है. शिवसेना नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कामरा माफी नहीं मांगते हैं तो शिवसेना अपने तरीके से जवाब देगी.

मुंबई में होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़

कामरा की विवादित टिप्पणी वाला वीडियो सामने आने के बाद मुंबई के खार इलाके में स्थित एक होटल और स्टूडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी. ऐसा कहा जा रहा है कि यह वीडियो इसी स्टूडियो में शूट किया गया था. इस घटना के बाद से माहौल और तनावपूर्ण हो गया है.

सीएम योगी ने दिया सख्त बयान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि आपकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं है कि आप दूसरों पर व्यक्तिगत प्रहार करें. उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों ने देश का चीरहरण करना, समाज को बांटने वाली खाई को और गहरा करना ही अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता समझ लिया है."

मुंबई पुलिस ने भेजा समन

मुंबई की खार पुलिस ने इस मामले में कुणाल कामरा को समन भेजा है. पुलिस इस विवादित बयान को लेकर उनसे पूछताछ करेगी. कुणाल कामरा के विवादित बयान ने राजनीति और समाज में नई बहस छेड़ दी है. जहां एक तरफ उन्हें समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर शिवसेना और बीजेपी समेत कई दलों ने उनके बयान की कड़ी निंदा की है. अब देखना होगा कि कामरा इस मामले में माफी मांगते हैं या फिर कानूनी प्रक्रिया का सामना करते हैं.

calender
25 March 2025, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag