score Card

Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, तीन नक्सलियों को मार गिराया, ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज (25 मार्च) सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए. यह एनकाउंटर दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित जंगल में हुआ. सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है. आज (25 मार्च) सुबह हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. यह एनकाउंटर ऐसे समय पर हुआ है जब हाल ही में बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों को ढेर किया था.

दंतेवाड़ा-बिजापुर सीमा पर भड़की मुठभेड़

पुलिस के अनुसार, आज सुबह करीब 8 बजे दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित जंगल में सुरक्षाबलों ने एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया.

मुठभेड़ स्थल से हथियार और विस्फोटक बरामद

पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा, मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं.

2025 में अब तक 100 से ज्यादा नक्सली मारे गए

इस साल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज हो गया है. अब तक 2025 में 100 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं. अकेले 1 मार्च तक 83 नक्सलियों को ढेर किया गया था. वहीं, 2024 में कुल 200 से अधिक नक्सली मारे गए थे.

सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है. बीते कुछ महीनों में सुरक्षाबलों को कई बड़ी सफलताएं मिली हैं. पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त कार्रवाई से नक्सल प्रभावित इलाकों में भारी दबाव बना हुआ है.

calender
25 March 2025, 02:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag