score Card

CJI से लेकर राजनेताओं का मजाक उड़ाने तक, कुणाल कामरा की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज

भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपनी राजनीतिक सटायर के लिए अक्सर विवादों में घिरते हैं. हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादास्पद टिप्पणी की, जिससे शिवसेना कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क उठा और एक होटल में तोड़फोड़ की गई. इससे पहले भी कामरा कई विवादों का सामना कर चुके हैं.

कुणाल कामरा, भारत के सबसे प्रसिद्ध और विवादास्पद स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं. उनकी राजनीति पर आधारित चुटकुले और व्यंग्य अक्सर सरकार और प्रमुख राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाते हैं, जिसके चलते वो कई बार विवादों में घिर चुके हैं. अपनी मजेदार बातों से वो लोगों को हंसाने में माहिर हैं, लेकिन कभी-कभी उनके बेतुके और चौंकाने वाले कमेंट्स लोगों को असहज भी कर देते हैं. हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक विवादास्पद टिप्पणी की, जिसके बाद वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

कुणाल कामरा से जुड़ी ये कॉन्ट्रोवर्सी 

कुणाल कामरा की कॉमेडी का एक अहम हिस्सा राजनीतिक सटायर है, जो उन्हें कई बार विवादों में डाल देता है. उनके विवादों की लिस्ट काफी लंबी है और उनमें से कई ऐसे मामले हैं जिनकी चर्चा आज भी होती है. 

2017 में 'शट अप या कुणाल' का आगाज

2017 में कुणाल कामरा ने 'शट अप या कुणाल' नाम के एक राजनीतिक कॉमेडी पॉडकास्ट की शुरुआत की, जिसे रामित वर्मा के साथ प्रस्तुत किया जाता था. इस शो में कई विचारधाराओं के राजनीतिक नेता और कार्यकर्ता शामिल होते थे, जो राष्ट्रीय मुद्दों पर मजेदार और व्यंग्यात्मक तरीके से चर्चा करते थे. हालांकि, इस शो की लोकप्रियता के बावजूद, कुणाल कामरा कई विवादों में घिर गए.

ओला इलेक्ट्रिक CEO पर की आलोचना

हाल ही में कुणाल कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल पर सोशल मीडिया के जरिए तीखी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कंपनी की बढ़ती ग्राहक शिकायतों और अनसुलझे रिफंड मुद्दों को लेकर सवाल उठाए. पहले भी कॉमेडियन ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दुकानों के बाहर खड़ी भीड़ पर टिप्पणी की थी. इस पर भावेश अग्रवाल ने कुणाल कामरा को चुनौती दी और कहा कि अगर आप इतने चिंतित हैं तो मदद क्यों नहीं करते? नहीं तो चुप रहिए और हमें असली ग्राहक समस्याओं को हल करने दीजिए.

2020 में CJI पर आपत्तिजनक टिप्पणी

साल 2020 में, कुणाल कामरा फिर से कॉन्ट्रोवर्सी में आए, जब उन्होंने तत्कालीन भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे पर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया. कॉमेडियन ने एक पोस्ट में कहा- इनमें से एक अंगुली CJI बोबडे के लिए है... खैर, मैं आपको भ्रमित नहीं करना चाहता, ये मिडिल फिंगर है. इस पर कानून मंत्रालय ने कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही शुरू की. इसके अलावा, उन्होंने पूर्व CJI धनंजय चंद्रचूड पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

'ब्राह्मण-बनिया' टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा

साल 2020 के मई में, कुणाल कामरा ने अपने शो 'बी लाइक' में सुप्रीम कोर्ट को 'ब्राह्मण-बनिया' का मामला बताया, जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. इस याचिका के जरिए उनपर पहले से चल रहे अवमानना ​​के मामले में हस्तक्षेप किया गया था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दी थी और 2021 में Attorney General KK Venugopal ने उनके खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही की स्वीकृति दी थी.

एकनाथ शिंदे पर विवादास्पद टिप्पणी

हाल ही में, कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपनी एक स्टैंड-अप शो में व्यंग्य किया. शिंदे के राजनीतिक पक्ष बदलने पर किए गए उनके टिप्पणियों के कारण शिवसेना के नेताओं का आक्रोश भड़क उठा. कॉमेडियन के 'नया भारत' शो का एक क्लिप वायरल होते ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां शो रिकॉर्ड किया जा रहा था. इस घटना के बाद कामरा के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई है.

calender
25 March 2025, 02:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag