ऑमलेट में कॉकरोच: एयक एंडिया से उम्मीद नहीं थी, TV एंकर के पोस्ट पर बवाल
Cockroach Found In Omelette Air India Flight: खाने-पीने की चीजों में गंदगी और कीड़े मिलना काफी आम बात हो गई है. मामला तब और बड़ा हो जाता है जब ऐसी खटनाएं हाई प्रफाइल जगहों पर होती हैं. जहां लोगों के सुविधाओं के लिए हजारों राखों रुपये तक वसूले जाते हैं. ताजा मामला एयर इंडियाा की फ्लाइट से आया है, जहां एक निजी TV चैनल की एंकर को आमलेट में काकरोच मिला था. फ्लाइट दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए जा रही थी.
Cockroach Found In Omelette Air India Flight: हजारों रुपये की महंगी टिकटें बेचने वाली एयरलाइंस यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. हाल ही में एक TV एंकर सुयेशा सावंत इस बात की भुक्तभोगी बनी हैं. एयर इंडिया ने इस मामले पर सफाई दी, लेकिन तब तक सुयेशा को आधा कॉकरोच परोसा जा चुका था. इस घटना को लेकर पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसके बाद बवाल मच गया है. अब इसे लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है. आइये जानें पूरा मामला
सुयेशा सावंत एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से न्यूयॉर्क की यात्रा कर रही थीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो और फोटो शेयर की है. इसमें दावा किया गया है कि उनको खाने में कॉकरोच मिला है. इस पोस्ट में उन्होंने एयर इंडिया, डीजीसीए, और नागरिक उड्डयन मंत्री को भी टैग किया है. इसके बाद से बवाल मच गया है.
क्या लिखा पत्रकार ने
सुयेशा ने लिखा 'दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में मुझे दिए गए ऑमलेट में एक कॉकरोच मिला. मेरा दो साल का बच्चा मेरे साथ खाना खा रहा था और उसने इसे आधे से ज्यादा खा लिया, जिससे उसे फूड पॉइज़निंग हो गई.'
Found a cockroach in the omelette served to me on the @airindia flight from Delhi to New York. My 2 year old finished more than half of it with me when we found this. Suffered from food poisoning as a result. @DGCAIndia @RamMNK pic.twitter.com/1Eyc3wt3Xw
— Suyesha Savant (@suyeshasavant) September 28, 2024
एयर इंडिया की प्रतिक्रिया
सुयेशा के पोस्ट पर एयर इंडिया ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. एयर इंडिया ने लिखा 'सुयेशा, आपके अनुभव के बारे में सुनकर हमें खेद है. कृपया अपनी बुकिंग डिटेल्स डीएम के माध्यम से साझा करें, ताकि हम आपकी मदद कर सकें.' एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए इसे संबंधित भोजन सप्लायर कंपनी के सामने उठाया गया है.
फ्लाइट में हुई घटना की जानकारी
यह घटना 17 सितंबर को फ्लाइट संख्या एआई-101 में हुई थी. इस घटना के बाद एयरलाइन को त्वरित कार्रवाई करनी पड़ी. यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की सेवाओं को लेकर शिकायतें आई हैं. 10 सितंबर को एक निजी कंपनी के सीईओ ने 15 घंटे की उड़ान के दौरान एयर इंडिया की बिजनेस क्लास सेवा को बुरा सपना कहा था. उन्होंने टिकट पर 6,300 डॉलर खर्च किए थे, लेकिन फ्लाइट में गंदगी, खराब खाने और टूटी हुई सीटों की बात कही थी.