13 जिलों में बारिश की चेतावनी, नेपाल के कारण बिहार में बाढ़, अलर्ट जारी
Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने सितंबर के महीने में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 29 सितंबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार को केवल उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: देशभर में कई जगह भारी बारिश हो रही है, ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 29 सितंबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मानसून का आखिरी महीना चल रहा है और देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है.
गंगा के मैदान वाले राज्यों जैसे उत्तराखंड में इस बार 107%, उत्तर प्रदेश में 94%, बिहार में 72% और प. बंगाल में 97% बारिश हुई है. जबकि राजस्थान में 157%, गुजरात में 141%, महाराष्ट्र में 122% बारिश हुई है. सूरत में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है.
13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को किसी भी राज्य में बहुत भारी बारिश और बारिश का अलर्ट जार नहीं किया है. लेकिन, मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आज कुछ जगहों पर मीडियम बारिश हो सकती है. इधर, उत्तर प्रदेश में जाता मॉनसून जमकर बरस रहा है. शनिवार को 8 जिलों में बारिश के चलते स्कूल बंद करने पड़े. मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 45 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है. प्रदेश में अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
यूपी के 1000 घर में भरा पानी
राज्य के सुल्तान जिले में एक हजार से ज्यादा घरों में बारिश का पानी कमर तक भरा हुआ है. कई गांवों का पहुंच मार्ग भी कट गए हैं। मैनपुरी में कानपुर दिल्ली-हाईवे (NH 34) पहले ही बरसात में धंस गया। दीवार की प्लेट अपने खाचों से निकाल कर बिखर गईं. वहीं, बिहार में नेपाल के कारण हालात खराब है. नेपाल में भारी बारिश के कारण बाढ़ आई है. यहां 60 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. नेपाल की बारिश के कारण बिहार की नदियां उफान पर हैं.
तमिलनाडु में दो दिन भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज और कल दो दिन तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना जताई है. शनिवार को तेनकासी शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. थूथुकुडी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी शनिवार को भारी बारिश हुई.