Cold-Day Alert: उत्तर भारत में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम

Weather Update Today: उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. IMD ने अगले कुछ दिनों में बारिश, बर्फबारी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. पहाड़ी राज्यों में ताजा बर्फबारी और घने कोहरे का असर दिखाई देगा, जबकि हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों में मौसम और बिगड़ने की संभावना है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश, बर्फबारी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. वहीं, 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है. इसके साथ ही कई राज्यों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

आपको बता दें कि उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदल रहा है. पाकिस्तान के पास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और ईरान के पास दूसरा पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके साथ ही राजस्थान में पाकिस्तान सीमा के करीब एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना है. इन कारणों से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 23 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी. 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

आने वाले चार दिन का मौसम पूर्वानुमान

  • 20 जनवरी: असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की संभावना. उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी कोहरा छा सकता है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं.
  • 21 जनवरी: पूर्वोत्तर राज्यों में कोहरा बना रहेगा.
  • 22 जनवरी: हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना.
  • 23 जनवरी: हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड-डे का अलर्ट.

पिछले 24 घंटे का हाल

वहीं आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से कम रही. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश दर्ज की गई.

तापमान का पूर्वानुमान

इसके अलावा आपको बता दें कि अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. मध्य भारत और महाराष्ट्र-गोवा में तापमान स्थिर रहने के बाद वृद्धि होगी. पश्चिम और पूर्वी भारत में तापमान स्थिर रहेगा.

calender
20 January 2025, 06:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो