score Card

मानसून सत्र की रणनीति पर सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को बुलाई बैठक

सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को पार्टी की संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक बुलाई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को पार्टी की संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक बुलाई है. यह बैठक संसद के मानसून सत्र के लिए रणनीति तय करने के उद्देश्य से होगी. संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13 और 14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी.

एक महीने तक चलेगा सत्र 

उधर, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने 19 जुलाई को सभी दलों की बैठक बुलाई है, जो मानसून सत्र से पहले आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर एक महीने तक चलेगा. यह मानसून सत्र "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पहला संसद सत्र होगा, जिसे भारत ने 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में शुरू किया था. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी.

इससे पहले संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें कई अहम विधेयक पारित हुए, जिनमें वक्फ संशोधन विधेयक भी शामिल है. बजट सत्र को दो भागों में विभाजित किया गया था. पहले भाग में लोकसभा और राज्यसभा की कुल 9 बैठकें हुईं, जबकि दूसरे भाग में 17 बैठकें हुईं. पूरे सत्र में कुल 26 बैठकें संपन्न हुईं.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा

दूसरे भाग में रेलवे, जल शक्ति, और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा की गई और उन्हें लोकसभा में पारित किया गया. शेष मंत्रालयों की अनुदान मांगों को 21 मार्च को वोटिंग के लिए प्रस्तुत किया गया. उसी दिन संबंधित विनियोग विधेयक भी लोकसभा में पारित हुआ.

इसके अतिरिक्त, 11 मार्च को मणिपुर राज्य और अन्य मदों से संबंधित अतिरिक्त अनुदान मांगों को भी लोकसभा में मंजूरी दी गई. वित्त विधेयक 2025 को 25 मार्च को लोकसभा में पारित किया गया. वहीं, राज्यसभा में शिक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और गृह मंत्रालय के कार्यों पर चर्चा हुई.

calender
13 July 2025, 04:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag