क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (जामनगर से विधायक) ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

Ravindra Jadeja and Rivaba Jadeja Meet PM Modi: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। ट्विटर पर पीएम से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा, "आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा नरेंद्र मोदी साहब। आप हमारी मातृभूमि के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का एक प्रमुख उदाहरण हैं! मुझे यकीन है कि आप हर किसी को बेहतरीन तरीके से प्रेरित करते रहेंगे।"

रिवाबा ने बीते साल भाजपा की टिकट पर लड़ा था चुनाव-

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने पिछले साल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की टिकट पर गुजरात का विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। रिवाबा जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीती थीं। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा को भारी वोटों से हराया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जाडेजा को 84,336, कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्र सिंह जडेजा को 22,822 और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करशनभाई कर्मूर को 33,880 वोट मिले थे। 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag