score Card

सुहागरात से पहले ससुराल वालों ने चेक कराई दुल्हन की 'वर्जिनिटी', फिर जो हुआ... सबके उड़े होश

Virginity Test Crime: इंदौर की एक लड़की ने शादी की पहली रात वर्जिनिटी चेक करने की कुप्रथा के खिलाफ आवाज उठाई. मामले की गंभीरता को समझते हुए कोर्ट ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. यह मामला महिलाओं के मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के खिलाफ उठाया गया एक साहसिक कदम है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Virginity Test Case: वैसे तो हम हर रोज कई घटनाएं सुनते हैं, लेकिन एक घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या आज की आधुनिक पीढ़ी में ऐसा भी हो सकता है? दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर सुहागरात के दिन वर्जिनिटी टेस्ट कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2019 में भोपाल के एक युवक से हुई थी. शादी की पहली ही रात उसके ससुराल वालों ने उसकी वर्जिनिटी चेक करने के लिए अमानवीय तरीके अपनाए. महिला का कहना है कि इस घटना से उसे मानसिक और शारीरिक यातनाओं का सामना करना पड़ा. इस मामले को इंदौर जिला कोर्ट में ले जाया गया, जहां कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए.

दहेज प्रताड़ना और अन्य आरोप

वहीं आपको बता दें कि पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि शादी के बाद उसे गर्भपात और मृत बच्ची को जन्म देने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वर्तमान में वह एक बेटी की मां है, लेकिन उसे अब भी ससुराल वालों से न्याय की उम्मीद है.

कोर्ट का फैसला और कार्रवाई

बताते चले कि महिला की शिकायत पर कोर्ट ने महिला एवं बाल विकास विभाग को जांच के आदेश दिए. जांच में पुष्टि हुई कि शादी की पहली रात ससुराल वालों ने वर्जिनिटी टेस्ट कराने के लिए अमानवीय तरीकों का इस्तेमाल किया था. कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

समाज पर सवाल

इसके अलावा आपको बता दें कि इस घटना ने 21वीं सदी में भी समाज में मौजूद कुरीतियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे मामलों में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

calender
21 January 2025, 09:48 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag