अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़, 7 दिनों में सवा लाख से ज्यादा यात्री दर्शन करने पहुंचे
Amarnath Yatra 2024: भारी बारिश के बावजूद भी बाबा के दर्शन करने के लिए यात्रियों के कदम नहीं रुक रहे हैं. सात दिनों में दर्शन करने वालों का आकंडा सवा लाख पहुंच चुका है. वहीं बुधवार को 30 हजार से भी ज्यादा यात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए हैं. पवित्र गुफा में 20 हजार लोग हर रोज गर्श करने के लिए आते हैं. यात्रा में पुरूष, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी शामिल हैं. सभी हिम शिवलिंग के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.

Amarnath Yatra 2024: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. भारी बारिश होने के बावजूद भी तीर्थयात्रियों का जत्था गुरुवार को अमरनाथ गुफा मंदिर के दो आधार शिविरों (बालटाल और पहलगाम) की ओर जम्मू से रवाना हुआ. जिसमें कई हजार लोग शामिल थे.अधिकारियों के अनुसार बुधवार को 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना की है.
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अब तक 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. जिसमें 4,487 पुरुष, 1,011 महिलाएं, 10 बच्चे और 188 साधु एवं साध्वियां शामिल हैं.
छठा जत्था हुआ रवाना
इस साल अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है. हर रोज वहां 20 हजार से ज्यादा शिवभक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं यात्रा के पांच दिन में 1,05,282 यात्री बाबा के दरबार में हाजिरी लगवा चुके हैं. इस बीच बुधवार को आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से कश्मीर के लिए 5725 यात्रियों का छठा जत्था रवाना हुआ है.
जम्मू से बालटाल के लिए यात्री रवाना
जम्मू से बालटाल के लिए आधार शिविर भगवती नगर से 2514 यात्री रवाना हुए. जिसमें 1830 पुरुष, 599 महिलाएं, 15 बच्चे, 69 साधु और एक साध्वी शामिल रहे. इसी तरह पहलगाम के लिए 3211 यात्री रवाना हो गए हैं. इस जत्थे में 2651 पुरुष, 435 महिलाएं, 10 बच्चे, 104 साधु और 11 साध्वियां शामिल रहीं. दोनों यात्रा मार्गों के लिए 238 छोटे-बड़े वाहनों में यात्री गए.
भक्तों का उत्साह बरकरार
उमस और गर्मी होने के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. कई सारी और जरूरी सुविधाएं बढ़ने के तीर्थ यात्रियों को राहत मिली है. जिससे यात्री लगातार बाबा के दर्शन के लिए निकले हैं. अभी तक भक्तों पर मौसम भी मेहरबान रहा है. मानसून की बारिश ने अभी यात्रा में कोई रुकावट नहीं डाली है. यात्रियों के लिए जम्मू और चंद्रकोट के अलावा अन्य स्थानों पर ठहराने की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं. श्रीनगर के पंथा चौक में स्थित निर्माणाधीन यात्री निवास को भी अगले साल से शुरू करने की योजना है.
यात्रा के लिए हरी झंडी
28 जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाई. जिसके बाद से अब तक कुल 37,522 तीर्थयात्री यात्रा के लिए जम्मू आधार शिविर से रवाना हो चुके हैं. यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी. पिछले साल साढ़े चार लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे.


