LPG Cylinder Price: लगातार 5वें महीने सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें कितने हुए दाम
अगस्त में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम औसतन 34 रुपये घटे हैं, जिससे बीते 5 महीनों में कुल 170 रुपये तक की कमी हो चुकी है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
LPG Cylinder Price: अगस्त की शुरुआत उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर लेकर आई है. देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम लगातार पांचवें महीने घटे हैं. इस बार औसतन 34 रुपये की कमी दर्ज की गई है, जिससे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सिलेंडर के दाम क्रमश: 1631.50, 1582.50, 1734.50 और 1789 रुपये हो गए हैं. मार्च से अब तक सिलेंडर की कीमतों में कुल 170 रुपये से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में नेचुरल गैस की कीमतों में भारी गिरावट इसका प्रमुख कारण है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 8 अप्रैल को 50 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई थी. फिलहाल दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 853 रुपये में उपलब्ध है, जबकि मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में यह क्रमश: 852.50, 879 और 868.50 रुपये का है.


