अभिनेत्री रान्या राव की याचिका पर सुरक्षित रखा गया फैसला, क्या मिल पाएगी जमानत?

सोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई 14 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. राव सोना तस्करी मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई 14 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. यह सुनवाई बेंगलुरु की आर्थिक अपराध अदालत में हो रही थी, जहां उनकी याचिका पर आदेश 14 मार्च तक सुरक्षित रखा गया. रान्या राव सोना तस्करी मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ जारी है.

रान्या राव के वकील किरण जावली ने बुधवार को जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान तर्क प्रस्तुत किया कि राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान जारी किए गए दस्तावेज़ में गिरफ्तारी का स्पष्ट आधार नहीं था, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत होना चाहिए था. वकील ने यह भी कहा कि यह चूक जमानत देने के पक्ष में है, चाहे आरोप कितने भी गंभीर क्यों न हों.

एक्ट्रेस सोने की तस्करी के बड़े मामले में शामिल

डीआरआई ने अदालत में रान्या राव की जमानत याचिका का विरोध किया. डीआरआई ने आरोप लगाया कि एक्ट्रेस सोने की तस्करी के बड़े मामले में शामिल हैं और जमानत देने से जांच में बाधा आ सकती है. साथ ही सबूतों से छेड़छाड़ या गवाहों पर दबाव डाला जा सकता है.

रान्या राव की वकील ने यह भी बताया कि 3 मार्च से 4 मार्च के बीच उन्हें बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्हें आराम करने का समय नहीं दिया गया. इससे पहले, कोर्ट में पेशी के दौरान रान्या राव ने आरोप लगाया था कि हिरासत में उनसे दुर्व्यवहार किया गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ

रान्या राव कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. 3 मार्च को दुबई से बेंगलुरु लौटते समय उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई गई थी.

calender
12 March 2025, 11:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो