score Card

Delhi BMW Accident: नया वीडियो आया सामने, हादसे के बाद सड़क पर गिरे दिखे लोग

दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास BMW हादसे में वित्त मंत्रालय के उप सचिव नवजोत सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद जहां कुछ लोग वीडियो बनाते रहे, वहीं एक महिला ने इंसानियत दिखाते हुए घायलों को बचाने की कोशिश की.

Delhi BMW Accident: दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर रविवार दोपहर हुए BMW हादसे ने मानवीय संवेदनाओं की हकीकत को उजागर कर दिया. चंद सेकेंड में हुई इस दुर्घटना ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय में उप सचिव नवजोत सिंह की जान ले ली, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवजोत सड़क पर कार के पास गिरे और उनकी पत्नी करीब 15 फीट दूर जा गिरीं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहीं लोग 'आह' कहकर निकलते दिखे, तो कहीं कुछ लोग केवल वीडियो बनाते नजर आए. लेकिन इन्हीं के बीच एक महिला इंसानियत की मिसाल बन गई, जो सड़क पर पलटी बीएमडब्ल्यू में घुसकर घायलों को बाहर खींचने की कोशिश करती नजर आईं. पुलिस के अनुसार, हादसा एक महिला चालक की लापरवाही से हुआ, जो अपने पति के साथ मौके पर मौजूद थी और बाद में दोनों ने टैक्सी से दंपत्ति को अस्पताल पहुंचाया. नवजोत को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उनकी पत्नी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag