score Card

दिल्ली MCD उपचुनाव में AIFB के प्रत्याशी ने किया सभी को हैरान, मुस्लिम बहुल इलाके में BJP और AAP भी नहीं दे सकी टक्कर

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. बीजेपी और आप के टकराव के बीच AIFB पार्टी ने बाजी मारकर सभी को हैरान कर दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस टकराव के बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. आप और बीजेपी के बीच जारी जंग के बीच ऑल इंडिया फार्वर्ड ब्लॉक (AIFB) ने बाजी मार ली है. दिल्ली के मुस्लिम बहुल चांदनी महल इलाके में ना ही बीजेपी को जीत मिली और ना ही आप जीत हासिल कर पाए, बल्कि इस इलाके से जीत हुई है AIFB पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद इमरान की. 

बीजेपी-आप को पछाड़ AIFB ने लहराया जीत का परचम 

दिल्ली के मुस्लिम बहुल वार्ड चांदनी महल मटिया महल विधानसभा के अंदर आता है. इस वार्ड से AIFB प्रत्याशी मोहम्मद इमरान ने 11814 वोट से जीत हासिल की है. इस दौरान इस सीट से आप के मुदस्सिर उस्मान 7122 वोट से रनरअप रहे. दोनों के बीच जीत अंतर 4692 वोट रही. 

बता दें, इमरान खान के जीत के पीछे एक अलग ही कहानी है. यह जीत आम आदमी पार्टी के लिए जोरदार तमाचा है. ऐसा इस लिए क्योंकि इस मटिया महल विधानसभा से 7 बार विधायक रहे शोएब इकबाल हाथ इमरान के सिर पर था. इस लिए इस वार्ड से ना बीजेपी जीत पाई और ना ही आप.

 मोहम्मद इमरान के चुनाव लड़ने की कहानी 

मटिया महल विधानसभा से 7 बार विधायक रहे शोएब इकबाल पहले चाहते थे कि उनके पसंद का उम्मीदवार आम आदमी पार्टी ससे चुनाव लड़े. लेकिन उनकी मांग को आप ने स्वीकार नहीं किया और मुदस्सिर उस्मान कुरैशी को चुनाव में उतार दिया. 

शोएब को ये बात पसंद नहीं आई और नाराज होकर आप पार्टी का साथ छोड़ दिया. जिसके बाद उन्होंने AIFB पार्टी से मोहम्मद इमरान को मैदान में उतारा और फुल सपोर्ट किया. जिसका नतीजा आज आपके सामने है.

मुस्लिम समाज की ज्यादा आबादी

दिल्ली का चांदनी महल एक ऐतिहासिक जगह है. यहां की जनसंख्या 1.2 लाख से ज्यादा है, जिसमें सबसे ज्यादा मुस्लिम समाज की आबादी है. यहां कुल मतदाता 70 हजार के आसपास है, जिसमे 45 फीसदी महिला वोटर है. 

calender
03 December 2025, 03:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag