रेणुका चौधरी ने की सारी हदें पार! पत्रकार के सवाल पर करने लगीं 'भौं-भौं'
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी लगातार विवादों में घिरी हुई हैं. उन्होंने मंगलवार को कुत्ते वाले मामले में एक ऐसा जवाब दिया है, जिससे विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया है.

नई दिल्ली: संसद में कुत्ते को साथ ले जाने को लेकर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी विवादों में घिरती जा रही हैं. उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाए जाने की चर्चाएं तेज हैं. ऐसे में जब पत्रकारों ने कांग्रेस सांसद से प्रस्ताव को लेकर सवाल पूछा तो उनका जवाब 'भौं भौं' करके आया. उनका यह तरीका विवाद को और भी बढ़ा रहा है.
क्या है पूरा विवाद ?
दरअसल सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने साथ एक कुत्ते को संसद के अंदर ले आईं थीं. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे कुत्ते को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सीधा जवाब देते हुए कहा कि ये कुत्ता बहुत सीधा है, किसी को काटता नहीं है. रेणुका यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे यह भी बयान दिया कि काटते तो संसद के अंदर बैठे और सरकार चलाने वाले लोग हैं.
अगले दिन भी दिया विवादित बयान
कांग्रेस संसाद रेणुका चौधरी का कुत्ते वाला मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाए जाने की चर्चा हो रही है. जब इस प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को पत्रकारों ने उनसे सवाल करने की कोशिश की तो उनका जवाब वाकई अजीबो-गरीब रहा.
VIDEO | Parliament Winter Session: Congress MP Renuka Chowdhury reacts over reports that the Rajya Sabha is considering initiating a privilege motion against her over her recent remarks involving dogs, says, "I will see when it will be brought... I will give a befitting reply..."… pic.twitter.com/yXifawrLT3
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2025
उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'भौं-भौं क्या कहूंगी. ' उन्होंने आगे कहा कि जब यह प्रस्ताव आएगी तब देखा जाएगा. ऐसी क्या परेशानी है. जब आएगा तब वह मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.
भाजपा सांसद ने उठाया मुद्दा
रेणुका के इस बयान ने अफरा-तफरी मचा दी. इस मामले पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने न केवल संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंचाया है, बल्कि वहां काम करने वाले सभी सांसदों, अधिकारियों,दूसरे कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों का भी अपमान किया है. बीजेपी सांसद ने कांग्रेस सांसद पर आरोप लगाया कि वह इतनी ज्यादा नीचे गिर गई है कि अपने नेताओं, सांसदों और अपने ही दोस्तों को भी नहीं छोड़ा.


