score Card

दिल्ली-NCR में छाई कोहरे की चादर, विजिबिलिटी हुई जीरो; फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर

दिल्ली और आसपास के इलाकों में इन दिनों ठंड और प्रदुषण के कारण कोहरा छाया हुआ है. AQI बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. ऐसे में प्रसाशन ने सख्त कदम उठाए हैं.

नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में इन दिनों घना कोहरा छाया हुआ है. सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है, कई जगहों पर तो विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच जाती है. इससे सड़कें धुंधली हो रही हैं और वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. ठंड भी बढ़ गई है, जिससे लोगों का रोजमर्रा की गतिविधियों में परेशानी हो रही है.

प्रदूषण का बढ़ता स्तर

कोहरे के साथ दिल्ली की हवा भी खराब हो रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' से 'गंभीर' की ओर बढ़ रहा है. हाल ही में AQI 390 से ऊपर दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए खतरा है. कम हवा की गति से प्रदूषक नीचे फंस रहे हैं, जिससे स्मॉग बढ़ रहा है. 

मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल में 31 दिसंबर तक कोहरा रहने की संभावना है. इससे विजिबिलिटी कम रहेगी और ठंड बढ़ेगी. 

उड़ानों पर प्रभाव और एडवाइजरी

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं या फिर रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति पहले चेक करें. इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस ने भी अलर्ट जारी किया है कि दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानें देर से हो सकती हैं. 

सड़कों और स्कूलों पर असर

नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी जीरो होने से ट्रैफिक धीमा हो गया है. ड्राइवरों को सावधानी बरतनी पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे से बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को 1 जनवरी 2026 तक बंद कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला लिया है. लोगों से अपील है कि अनावश्यक यात्रा न करें, गर्म कपड़े पहनें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कोहरे में ड्राइविंग करते समय लाइट्स जलाएं और धीरे चलें. 

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag