score Card

दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक्टिव केस 436 हुए, देशभर में आंकड़ा 3,395 पार

Covid-19 India Update: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 436 हो गई है, जबकि पूरे भारत में यह आंकड़ा 3,395 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में देशभर से 685 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक दिल्ली से है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Covid-19 India Update: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक्टिव कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 436 हो गई है. वहीं, पूरे देश में यह आंकड़ा 3,395 तक पहुंच गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह उछाल ओमिक्रॉन के हल्के सबवैरिएंट्स के कारण है और फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देशभर में 685 नए केस सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक मामला दिल्ली से है. हालांकि अधिकतर मामले हल्के हैं और मरीज घर पर ही रिकवर हो रहे हैं.

दिल्ली में एक्टिव केस 436

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 436 तक पहुंच गई है. रिपोर्ट के अनुसार, एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है जिसे पहले से ही आंतों में रुकावट की समस्या थी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि राजधानी में इस समय 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन सभी की स्थिति स्थिर है और स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह तैयार हैं.

देश में तेजी से बढ़े मामले

22 मई को देश में जहां केवल 257 एक्टिव केस थे, अब यह आंकड़ा 10 दिनों में 3,395 तक पहुंच गया है. केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है जहां 1,336 एक्टिव केस हैं. इसके बाद महाराष्ट्र (467), दिल्ली (436), गुजरात (265), कर्नाटक (234), पश्चिम बंगाल (205), तमिलनाडु (185) और उत्तर प्रदेश (117) का नंबर आता है.

कर्नाटक में स्कूलों को लेकर अलर्ट

कर्नाटक में भी 238 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. शनिवार को राज्य में 58 नए संक्रमित मिले और एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य की मृत्यु दर 1.7% बताई जा रही है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और स्कूलों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण वाले बच्चों को घर पर रहने और इलाज कराने की सलाह दी गई है.

महाराष्ट्र, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश में भी मामूली बढ़ोतरी

महाराष्ट्र में शनिवार को 68 नए केस मिले जिनमें 30 मुंबई और 15 पुणे से हैं. सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उन्हें सामान्य इलाज दिया जा रहा है. ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में भी मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन दोनों राज्यों ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है.

ओमिक्रॉन के नए सबवैरिएंट्स से फैल रहा संक्रमण

ICMR के महानिदेशक राजीव बेहल ने बताया कि ताज़ा संक्रमण की वजह ओमिक्रॉन के नए सबवैरिएंट्स LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 हैं. हालांकि इन वैरिएंट्स की गंभीरता कम है और स्वास्थ्य विभाग हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है.

बढ़ सकती है सावधानी

मॉनसून के नजदीक आने और स्कूलों के दोबारा खुलने की वजह से संक्रमण के फैलने की आशंका बनी हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि सरकार स्थिति पर पूरी तरह निगरानी बनाए हुए है.

calender
01 June 2025, 04:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag