score Card

जर्मनी: हैम्बर्ग अस्पताल में भीषण आग, तीन मरीजों की मौत, दर्जनों घायल

हैम्बर्ग शहर स्थित एक अस्पताल में आग लगने से तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जर्मनी के हैम्बर्ग शहर स्थित एक अस्पताल में आधी रात को भीषण आग लगने से तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे में घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 36 को हल्की चोटें आई हैं.

तेज़ी से फैली आग

यह आग अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित वृद्धजन वार्ड (Geriatric Ward) के एक कमरे में भड़की और तेज़ी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई. कुछ ही मिनटों में चारों मंजिलें धुएं से भर गईं, जिससे मरीजों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई.

हालांकि आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. फायर ब्रिगेड की तेजी और कर्मचारियों की सतर्कता से कई लोगों की जान बचाई जा सकी. अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें आग पर काबू पाने में करीब 20 मिनट का समय लगा. आग की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था. घायलों को तुरंत अस्पताल के अन्य सुरक्षित हिस्सों और आसपास के मेडिकल सेंटर्स में पहुंचाया गया.

 फॉरेंसिक टीम तैनात

घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम को तैनात कर दिया गया है, जो यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग किस वजह से लगी. पुलिस ने इमारत को चारों ओर से सील कर लिया है और प्रभावित क्षेत्र की गहन जांच की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, कुछ और लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका को देखते हुए राहत कार्य अभी भी जारी है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने एक बार फिर अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

calender
01 June 2025, 04:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag