score Card

दिल्ली का मौसम उलटफेर, जानें मार्च में क्यों महसूस हो रही सर्दी?

Cold wave in March: मार्च में जहां गर्मी बढ़ने की उम्मीद थी, वहीं दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड ने दोबारा दस्तक दे दी है. तेज़ हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों को चौंका दिया है, जिसका मुख्य कारण पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Cold wave in March: अगर आपने सर्दी खत्म मानकर रजाई और गर्म कपड़े पैक कर दिए हैं, तो हो सकता है कि आपको उन्हें फिर से निकालना पड़े. मार्च में आमतौर पर गर्मी की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों को हैरान कर दिया है. इस बदलाव की बड़ी वजह पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी है, जिसका सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है.

हालांकि दिन के समय तेज़ धूप के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन रात में तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे ठंड बढ़ गई है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अप्रत्याशित सर्दी का असर दिख रहा है.

पश्चिमी विक्षोभ बना ठंड की वजह

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार की ठंड का कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जो पहाड़ों में भारी बर्फबारी और बारिश लेकर आया है. इसके चलते उत्तरी भारत के कई इलाकों में तापमान गिर गया है और हवाएं भी तेज़ चल रही हैं.

कब मिलेगी ठंड से राहत?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 6 मार्च के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है, इसके बाद मौसम शुष्क होने का अनुमान है.

देश के अन्य हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?

  • पूर्वोत्तर भारत: बुधवार को पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

  • दक्षिण भारत: लक्षद्वीप और केरल के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट बारिश का अनुमान है.

  • राजस्थान: अगले दो दिनों में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा सकती है

  • कोंकण और गोवा: 4 से 6 मार्च और तटीय कर्नाटक में 4 से 7 मार्च के बीच गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.

  • बिहार: इस समय तेज़ हवाओं के कारण हल्की ठंड महसूस की जा रही है. आने वाले दिनों में हवा की गति स्थिर रह सकती है, लेकिन दोपहर में इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है.

calender
06 March 2025, 12:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag