score Card

20 रुपये बना मौत की वजह... घरेलू विवाद के बाद गला घोंटाकर पत्नी की हत्या, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

दिल्ली के कस्तूरबा नगर में 20 रुपये को लेकर हुए झगड़े में पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके कुछ घंटे बाद खुद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.

दिल्ली के कस्तूरबा नगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने 20 रुपये को लेकर हुए झगड़े के चलते अपनी पत्नी की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके कुछ घंटे बाद खुद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. मृतकों की पहचान पति कुलवंत सिंह उर्फ संजय और पत्नी महेंद्र कौर के रूप में हुई है. वहीं, दिल्ली से सामने आई इस घटना ने सभी को हैरान-परेशान कर दिया है. 

पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार आरोपी कुलवंत सिंह ने अपनी पत्नी महिंदर कौर से पैसे मांगे थे. जब पत्नी ने पैसे देने से इनकार किया तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई. आरोप है कि इसी दौरान कुलवंत ने घर की छत पर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी.

घटना के समय घर पर अकेले थे दंपती

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दंपती के दो बेटे और एक बेटी हैं. घटना के वक्त घर पर कोई और मौजूद नहीं था. दंपती का बड़ा बेटा शिवचरण (21), जो एक कैटरिंग कंपनी में काम करता है, सिगरेट लेने बाहर गया हुआ था. बेटे के बयान के अनुसार, जब वो वापस आया तो अपनी मां को बेहोश हालत में देखा और शोर मचाया. शिवचरण पड़ोसियों के साथ शव मिलकर शव को ग्राउंड फ्लोर पर ले आया. 

बेटे ने पुलिस को किया गुमराह

पुलिस ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो महिला का शव एक शॉल में लिपटा हुआ चारपाई पर रखा था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिवार और पड़ोसियों ने शव को छत से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर ला दिया था, जिससे जांच में दिक्कत आई.

शिवचरण ने सभी को बताया कि उसकी मां ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है. कुलवंत के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी दावा किया कि  महिंदर कौर ने आत्महत्या की है. हालांकि, उनके बयानों में कई विरोधाभास पाए गए और महिला की गर्दन पर चोट के निशान देखकर पुलिस को शक हुआ. शिवचरण भी बार-बार अपने बयान बदलता रहा. गुरुवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. 

फिल्मी अंदाज में किया सुसाइड

इसी बीच पुलिस को पता चला कि कुलवंत सिंह फरार है. उसकी तलाश शुरू की गई तो कुछ लोगों ने उसे पास के रेलवे ट्रैक के पास देखा. जानकारी के अनुसार पुलिस और कुछ स्थानीय लोग जब वहां पहुंचे तो कुलवंत ने भागने की कोशिश की और सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद गया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस के पकड़ने से कुछ सेकंड पहले ही वह ट्रेन की चपेट में आ गया था.

calender
27 December 2025, 11:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag