देर रात झगड़ा और फिर मौत… मामूली कहासुनी के बाद युवक की हत्या कर सूरजकुंड जंगल में फेका, तीन आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने विकास मावी की बर्बर हत्या के मामले में तीन दरिंदों को पकड़ लिया है. आरोपियों ने विकास को मौत की नींद सुलाया, फिर उसकी लाश को अपनी गाड़ी में भर लिया और घंटों दिल्ली की सड़कों पर घूमते रहे. मानो कुछ हुआ ही न हो. आखिरकार रात के अंधेरे में उन्होंने शव को सूरजकुंड के जंगल में फेंक दिया. अब पुलिस इन हैवानों से पूछताछ कर रही है कि आखिर इस खौफनाक कांड के पीछे का राज क्या है.

नई दिल्ली: दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां देर रात हुए झगड़े के बाद 27 वर्षीय युवक की निर्ममता से हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी उसका शव कार में लेकर घूमते रहे और आखिरकार उसे हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड के जंगलों में फेंक दिया.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथे की तलाश जारी है. मृतक की पहचान विकास मावी के रूप में हुई है, जो 6 दिसंबर की रात से लापता था.
पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, विकास मावी की हत्या 6 दिसंबर की रात तुगलकाबाद इलाके में स्थित एक ऑफिस के अंदर हुई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सबूतों से पता चलता है कि आरोपी ने शव को कार में रखकर उसे ठिकाने लगाने से पहले कुछ देर तक इधर-उधर घूमता रहा. विकास के परिवार ने 8 दिसंबर को गोविंदपुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया. जांच में पता चला कि विकास को आखिरी बार 6-7 दिसंबर की रात विषाल राय के साथ देखा गया था.
बहस से शुरू होकर हत्या पर खत्म हुआ मामला
पुलिस ने विषाल राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उस रात विकास का तीन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था, जो बाद में उसकी मौत का कारण बना. पुलिस के मुताबिक, विकास ने उसी शाम एक शादी में शिरकत की थी और बाद में केशव बिधूड़ी के ऑफिस पहुंचा, जहां कुछ लोग शराब पी रहे थे. इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर बहस बढ़ गई. आरोप है कि एक आरोपी ने विकास के सिर पर बोतल तोड़ दी और फिर उसके गले पर पैर रखकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
सूरजकुंड जंगल में फेंका शव, CCTV भी तोड़ा
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को कार में डालकर कई घंटों तक इधर-उधर घूमते रहे और अंततः उसे सूरजकुंड के पास जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने वहां से शव बरामद कर लिया है. विषाल राय, केशव बिधूड़ी और प्रवीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा आरोपी राहुल बिधूड़ी फरार है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, राहुल ने वह CCTV कैमरा भी तोड़ दिया था, जिसमें यह झगड़ा कैद हुआ था. बताया जा रहा है कि राहुल और केशव का संबंध एक पूर्व सांसद से है.


