दिल्ली को जल्द मिलेगा नया सचिवालय, सभी विभाग होंगे एक ही छत के नीचे- सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि राजधानी को जल्द ही एक नया, आधुनिक सचिवालय मिलेगा, जहां सरकार के सभी विभाग एक ही छत के नीचे काम करेंगे. इससे न केवल कामकाज में तेजी आएगी, बल्कि जनता को भी सुविधाएं मिलने में आसानी होगी.

दिल्ली को जल्द ही एक नया सचिवालय मिलने जा रहा है, जहां सरकार के सभी विभाग एक ही परिसर में संचालित होंगे. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को इस संबंध में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि नई इमारत के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश शुरू हो चुकी है और पूरी तैयारी के साथ काम को आगे बढ़ाया जा रहा है.
यह घोषणा सीएम गुप्ता ने 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान के शुभारंभ के दौरान की. इस एक महीने चलने वाले स्वच्छता अभियान की शुरुआत उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर की और कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में सफाई अभियान चलाया.
ऐसे दफ्तर में काम करना दुखद है: सीएम
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कश्मीरी गेट स्थित विभाग के पुराने और जर्जर कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि मैं पहली बार इस ऑफिस में आई हूं और यहां की हालत देखकर दुख हुआ. पंखे किसी भी वक्त गिर सकते हैं, छत से पानी टपक रहा है. यहां 2021 में आग भी लगी थी, लेकिन तब से अब तक कोई मरम्मत नहीं करवाई गई.उन्होंने खुद कार्यालय के कोने-कोने का दौरा किया, ई-वेस्ट हटाया, पुराने पोस्टर और फाइलें बाहर फेंकी और झाड़ू लगाकर सफाई की.
पुराने सचिवालय पर बोली सीएम
पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने करोड़ों रुपये शीश महल बनाने में खर्च कर दिए, लेकिन सरकारी दफ्तरों की हालत सुधारने पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने आगे कहा कि अब वक्त है एक ऐसा सचिवालय बनाने का, जहां सभी विभागों के अधिकारी बेहतर और सुरक्षित माहौल में काम कर सकें.
जल्द शुरू होगा निर्माण की प्रक्रिया
रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि आज से ही हम नए सचिवालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. एक ऐसी जगह की पहचान की जाएगी, जहां सभी सरकारी विभागों को एक ही छत के नीचे लाया जा सके. यह कदम सरकारी कामकाज की प्रभावशीलता बढ़ाने और कर्मचारियों को बेहतर कार्यस्थल देने की दिशा में एक बड़ा बदलाव होगा.
सीएम गुप्ता का एक्शन मोड ऑन
सीएम गुप्ता ने स्वच्छता अभियान के तहत कहा कि हर सरकारी विभाग को अपने-अपने दफ्तर साफ करने होंगे.हमने ई-वेस्ट, पुरानी फाइलें और फालतू सामान हटाया है. इसके साथ ही हमें कचरा निस्तारण से जुड़े टेंडर नियमों की भी समीक्षा करनी होगी.” उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान न केवल दफ्तरों की सफाई का माध्यम है, बल्कि सरकारी मशीनरी में जिम्मेदारी और जागरूकता लाने का प्रयास भी है.


