दिल्ली में फिर बिगड़ी एयर क्वालिटी, AQI 339 के पार, बवाना ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा, ठंड के साथ छाया कोहरा
दिल्ली की हवा शनिवार को फिर 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी रही. शहर का औसत AQI 339 तक पहुंच गया, जबकि बवाना में तो हालात इतने गंभीर हो गए है की वहां कि AQI 403 तक चला गया . सुबह-सुबह हल्की धुंध छा गई और तापमान लुढ़कने लगा, जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार सुबह भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. सुबह 10 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 339 पर पहुंच गया, जो शुक्रवार शाम की तुलना में हल्की वृद्धि दर्शाता है. राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब बना रहा, जबकि बवाना क्षेत्र पूरी तरह ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया. वहीं तापमान में गिरावट के साथ सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली का समग्र AQI 355 दर्ज किया गया. बवाना में AQI 403 रहा, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है, जबकि बुराड़ी, अशोक विहार और मथुरा रोड पर क्रमशः 380, 367 और 366 दर्ज किया गया. शुक्रवार को दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता 311 रही थी, जो दो दिनों तक ‘खराब’ श्रेणी में रहने के बाद ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चली गई थी.
दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी की स्थिति
दिल्ली से सटे शहरों में भी हवा की गुणवत्ता में गिरावट देखी गई. नोएडा में शनिवार को AQI 325 और ग्रेटर नोएडा में 304 दर्ज किया गया. दोनों ही ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं. वहीं गुरुग्राम की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही, जहां AQI 220 दर्ज किया गया.
CPCB के मानकों के अनुसार
0–50 = अच्छा (Good)
51–100 = संतोषजनक (Satisfactory)
101–200 = मध्यम (Moderate)
201–300 = खराब (Poor)
301–400 = बहुत खराब (Very Poor)
401–500 = गंभीर (Severe)
प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार के नए कदम
प्रदूषण स्तर के लगातार ‘अस्वस्थ’ श्रेणी में बने रहने के बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सरकारी और नगर निगम (MCD) कर्मचारियों के लिए स्टैगर्ड वर्किंग ऑवर्स लागू करने की घोषणा की. यह व्यवस्था 15 नवंबर से 15 फरवरी तक प्रभावी रहेगी. सरकारी बयान के अनुसार, दिल्ली सरकार के दफ्तर अब सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक, जबकि MCD कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह के समय हल्का कोहरा और दिन में साफ आसमान रहने की संभावना है. IMD ने बताया कि अगले 6–7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में रात्रि तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है.
प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली में हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं. तापमान में गिरावट के साथ हवा और अधिक स्थिर हो रही है, जिससे प्रदूषक कण वातावरण में जमा हो रहे हैं. विशेषज्ञों ने नागरिकों से मास्क पहनने और अनावश्यक बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है.


