score Card

Delhi Encounter: बिहार के 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को दिल्ली पुलिस ने किया ढेर, 'सिग्मा एंड कंपनी' का हुआ सफाया

Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी में दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की जोरदार संयुक्त कार्रवाई में बिहार के 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों का अंत हो गया. इनमें कुख्यात रंजन पाठक भी शामिल है. मुठभेड़ की घटना ने सनसनी मचा दी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi Encounter:  राजधानी दिल्ली की सड़कों पर गुरुवार को फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी. रोहिणी इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात सिग्मा गैंग के चार मोस्ट वांटेड अपराधी मारे गए. मारे गए बदमाशों में बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला गैंग का सरगना रंजन पाठक भी शामिल है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम को इन अपराधियों के दिल्ली में छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह ज्वाइंट ऑपरेशन बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को चलाया गया. करीब 2:20 बजे रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से पंसाली चौक के बीच पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से गोलियों की आवाजें गूंजती रहीं और कुछ ही मिनटों में सभी चारों गैंगस्टर पुलिस की गोली का शिकार हो गए.

 एनकाउंटर की पूरी कहानी

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की टीम को देर रात सूचना मिली कि सिग्मा गैंग के सदस्य दिल्ली के रोहिणी इलाके में छिपे हुए हैं. जानकारी मिलते ही दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की. जैसे ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें बिहार के तीन और दिल्ली के एक अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई.

अस्पताल में मौत की पुष्टि

घटना के बाद सभी घायलों को दिल्ली के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

 मारे गए चारों अपराधियों की पहचान

  • रंजन पाठक (आयु 25 वर्ष) – पिता मनोज पाठक, निवासी ग्राम मलहई, थाना सुरसंड, जिला सीतामढ़ी, बिहार.

  • बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (आयु 25 वर्ष) – पिता सुखला देवी, निवासी रतनपुर, थाना बजपट्टी, जिला सीतामढ़ी, बिहार.

  • मनीष पाठक (आयु 33 वर्ष) – पिता अरविंद पाठक, निवासी ग्राम मलहई, थाना सुरसंड, जिला सीतामढ़ी, बिहार.

  • अमन ठाकुर (आयु 21 वर्ष) – पिता संजीव ठाकुर, निवासी ग्राम शेरपुर, करावल नगर, दिल्ली.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मारे गए चारों अपराधी बिहार में हत्या, लूट, रंगदारी और फिरौती जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित थे. इन पर पुलिस की नजर लंबे समय से थी. फिलहाल दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की टीमें इन अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड और नेटवर्क की छानबीन कर रही हैं.

calender
23 October 2025, 08:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag