Begusarai News: मेला देखकर गांव लौट रहे थे लोग, तभी आ गई ट्रेन, 4 की दर्दनाक मौत...इलाके में फैली सनसनी

Begusarai train accident : बेगूसराय के साहेबपुर कमाल इलाके में आम्रपाली ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. वे काली पूजा मेले से लौट रहे थे. भारी जलजमाव के कारण लोग ट्रैक के किनारे-किनारे गुजर रहे थे, तभी दो ट्रेनें एक साथ आईं और हादसा हो गया. घटना ने इलाके में शोक और आक्रोश फैला दिया है, और पुलिस जांच कर रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Begusarai Train Accident : बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ ढाला के पास बुधवार रात आम्रपाली ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी लोग काली पूजा के मेले से लौट रहे थे. जलजमाव के कारण रेलवे लाइन के किनारे-किनारे गुजरना पड़ा, जिससे उनकी जान गई.

जलभराव के कारण ट्रेन ट्रैक पर चल रहे थे लोग 

आपको बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेल पटरी के दोनों ओर जलभराव था, जिसके कारण लोग ट्रेन ट्रैक के किनारे चल रहे थे. इसी दौरान बरौनी से खगड़िया की ओर जाने वाली आम्रपाली ट्रेन उनके पास से गुजरी. उसी वक्त दूसरे ट्रैक पर एक और ट्रेन आ रही थी, जिससे सभी चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

रघुनाथपुर करारी पंचायत के रहने वाले थे सभी मृतक 
वहीं, इस दुखद हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम और आक्रोश फैल गया है. स्थानीय लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिमृतकों में धर्मदेव महतो, उनका सात वर्षीय नाती, रोशनी कुमारी और रीता देवी शामिल हैं. सभी रघुनाथपुर करारी पंचायत के रहने वाले थे. इस दुखद हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम और आक्रोश फैल गया है. स्थानीय लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
हालांकि, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को सहायता देने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच तेज कर दी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके. यह दुर्घटना रेल सुरक्षा के सवाल खड़े करती है, खासकर जलभराव वाले इलाकों में ट्रैक पार करते समय सुरक्षा इंतजामों पर विचार करने की जरूरत है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag