बंगाल में मां काली की मूर्ति टूटने से विवाद, BJP ने TMC पर लगाया लापरवाही का आरोप

Broken Kali idol in Kakdweep : पश्चिम बंगाल के काकद्वीप में मां काली की मूर्ति खंडित मिलने से तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया. भाजपा ने इसे टीएमसी सरकार की विफलता बताया, जबकि टीएमसी ने भाजपा पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Broken Kali idol in Kakdweep : दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र की सूर्यनगर ग्राम पंचायत में बुधवार सुबह एक मंदिर में मां काली की मूर्ति क्षतिग्रस्त मिलने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैला. ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर की मूर्ति टूट फूट की हालत में थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया. 

स्थानीय प्रदर्शन और राजमार्ग जाम

मूर्ति खंडित मिलने के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया. मूर्ति का विसर्जन रोकने का फैसला लिया गया और पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल कर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी. प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया. 

भाजपा का TMC पर हमल
मुख्य विपक्षी पार्टी Bharatiya Janata Party (BJP) ने इस घटना को राज्य की सत्ता पक्षी Trinamool Congress (TMC) की लापरवाही बताया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Suvendu Adhikari ने “जिहादी तत्वों” द्वारा मूर्ति तोड़े जाने का दावा किया और कहा कि यह बंगाल को पश्चिमी बांग्लादेश बनाने की साजिश है. भाजपा के आईटी सेल प्रमुख Amit Malviya ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं, TMC ने भाजपा पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया. 

जांच चल रही है, अफवाहों से सावधान रहें
पूरे मामले पर पुलिस ने बयान जारी किया है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं. पुलिस ने तौर तरीके से यह चेतावनी दी है कि कुछ लोग गलत सूचना फैला रहे हैं. 

निजता और नियमों का सवाल
इस विवाद ने यह सवाल उठाया है कि ग्रामीण मंदिरों में सुरक्षा, निगरानी और धार्मिक प्रतीकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित हो रही है. घटना ने एक धार्मिक समुदाय की भावनाओं, स्थानीय प्रशासन की जवाबदेही और राजनीतिक दलों के दावों को सामने ला दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag