दिल्ली सरकार के मंत्रालयों में बड़ा फेरबदल, आतिशी और सौरभ के विभागों की हुई अदला-बदली

राजधानी में अब सौरभ भारद्वाज की स्थान पर आतिशी जल विभाग देखेंगी. वहीं पर्यटन, कला और संस्कृति आतिशी की जगह अब सौरभ भारद्वाज देखेंगे.

Saurabh Dwivedi

दिल्ली सरकार के मंत्रालयों में एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. राजधानी में अब सौरभ भारद्वाज की स्थान पर आतिशी जल विभाग देखेंगी. वहीं पर्यटन, कला और संस्कृति आतिशी की जगह अब सौरभ भारद्वाज देखेंगे.

बता दे कि आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बीते 9 मार्च को मंत्री पद की शपथ ली थी. आतिशी को शिक्षा, पीडब्लूडी, बिजली और पर्यटन विभाग मिले थे. वहीं, सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग मिला था.

उलेखनीय है कि आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दो स्थान खाली हो गए थे. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिसोदिया और जैन के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया था और उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में भारद्वाज और आतिशी को मंत्री नियुक्त किया था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag