score Card

दिल्ली में जहरीली हवा के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, इंडिया गेट पर हुआ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली की हवा अब सांस लेने लायक नहीं रह गई है. AQI का आंकड़ा 400 पार कर चुका है और पूरा शहर खतरनाक रेड जोन में समा गया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. राजधानी की हवा में मानों जहर घुल चुका है और कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है, जिससे शहर को रेड जोन में रखा गया है. रविवार 9 नवंबर को प्रदूषण के खिलाफ लोगों ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली में पॉल्यूशन खतरनाक स्तर पर है, लेकिन GRAP के उपाय लागू नहीं किए गए हैं. करीब 30 मिनट चले प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. DCP देवेश कुमार महला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार विरोध प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर है. वहीं शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार AQI डेटा में हेराफेरी कर रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag