Delhi Train Accident: जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ ट्रेन हादसा, 8 बोगियां पटरी से उतरीं
Delhi Train Accident: दिल्ली जखीरा में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक बड़ा रेल हादसा हो गया. ट्रेन की 8 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गई हैं.

Delhi Train Accident: दिल्ली के जखीरा में शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, ट्रेन की 8 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं. जानकारी के मुताबिक, जखीरा फ्लाईओवर के पास एक ट्रेन पटरी से उतरने की जानकारी आज सुबह 11.42 बजे फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.
पटरी से उतरी मालगाड़ी
सौभाग्य से वह मालगाड़ी थी, हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर रेलवे की टीम और फायर ब्रिगेड तैनात है. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 11.42 सूचना दी गई कि जखीरा फ्लाईओवर के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई है. मौके पर रेलवे टीम, फायर ब्रिगेड, पुलिस टीम व अन्य टीमें मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी में लोहे की शीट के रोल भरे हुए थे. राहत-बचाव का काम जारी है.
#WATCH | Eight wagons of a goods train derail on Patel Nagar-Dayabasti section in Delhi area. The incident occurred near the Zakhira flyover.
(Video source: Delhi Police) pic.twitter.com/cQieCNsQAV— ANI (@ANI) February 17, 2024
आगे की खबर अपडेट की जा रही है...


