score Card

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में सर्द हुआ मौसम, कई हिस्सों में भारी बारिश, जानें मौसम का हाल

Delhi Weather: सोमवार (16 अक्टूबर) रात दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर भारी बारिश हुई. आईएमडी ने बताया आने वाले दिनों में देशभर में मौसम कैसा रहेगा.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में सोमवार (16 अक्टूबर) रात भारी बारिश हुई। समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोतीबाग इलाके का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें भारी बारिश दिख रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास तेज हवाएं चलीं. इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि सोमवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.  

मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिन के दौरान दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की थी। मौसम में बदलाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में ठंड महसूस की गई.

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई थी. पंजाब और कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं, केरल और तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

48 घंटे में इन इलाकों से मॉनसून की वापसी की संभावना है

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से सोमवार दोपहर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मानसून बिहार के शेष हिस्सों, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, सभी पूर्वोत्तर राज्यों और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों से आगे बढ़ेगा। आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से. वापसी की संभावना है.

कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में 17 अक्टूबर तक बारिश जारी रह सकती है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. उसके बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी. अंडमान निकोबार में 17 और 18 अक्टूबर को बारिश की संभावना है.

विभाग की ओर से बताया गया कि 17 अक्टूबर को पूरे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आंधी तूफान देखने को मिल सकता है. 

calender
17 October 2023, 06:00 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag