score Card

दिल्ली-NCR में मॉनसून की विदाई, चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग परेशान, पढ़े मौसम का ताजा अपडेट

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में दो महीने की झमाझम बारिश के बाद मॉनसून अब अलविदा कह रहा है. इसके साथ ही तापमान भी बढ़ गया है. अगले कुछ दिनों तक तेज धूप और गर्मी लोगों को झुलसाएगी. अब छाता छोड़, धूप से बचने की तैयारी करें, क्योंकि गर्मी का दौर शुरू होने वाला है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में दो महीने तक जारी रही झमाझम बारिश के बाद अब मौसम ने करवट ले ली है. आसमान से बादल हटते ही तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं इस सप्ताह के अंत तक मॉनसून दिल्ली से पूरी तरह विदा ले सकता है. हालांकि इस मॉनसून सीजन में दिल्ली ने बारिश के मामले में रिकार्डतोड़बारिश हुआ है. जहां सामान्य बारिश का आंकड़ा 640.4 मिलीमीटर होता है वहीं इस बार 902.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से करीब 40.9% ज्यादा है.

इस बार दिल्ली में रिकार्डतोड़ बारिश

इस वर्ष दिल्ली में मॉनसून ने जमकर अपना असर दिखाया. 1 जून से 22 सितंबर तक राजधानी में कुल 902.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. जो सामान्य बारिश (640.4 मिमी) की तुलना में काफी अधिक है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, यह आंकड़ा भले ही पिछले साल की 1000 मिमी बारिश से थोड़ा कम रहा लेकिन 1933 के ऐतिहासिक 1421.6 मिमी रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया. विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश का यह सिलसिला मई से ही शुरू हो गया था, जब सिर्फ मई महीने में ही 186.4 मिमी बारिश हुई जबकि सामान्य आंकड़ा महज 30.7 मिमी होता है. यानी मई में ही बारिश ने सामान्य से छह गुना ज्यादा दस्तक दी.

मॉनसून की विदाई की उलटी गिनती शुरू

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को घोषणा की कि गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों से मॉनसून की वापसी शुरू हो चुकी है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से मॉनसून अगले 2-3 दिनों में विदाई ले सकता है. हालांकि इस सप्ताह के अंत में बंगाल की खाड़ी से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो सकता है लेकिन तब तक दिल्ली से मॉनसून पूरी तरह जा चुका होगा.

अब गर्मी के लिए हो जाएं तैयार

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. सोमवार को अधिकतम तापमान 35.3°C तक पहुंच गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था. अगले कुछ दिनों तक तापमान
33°C से 35°C के बीच रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 23°C से 25°C के बीच बना रहेगा. तेज धूप और उमस से लोगों को एक बार फिर मई-जून जैसी स्थिति का एहसास हो सकता है. ऐसे में मौसम विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग दिन के समय धूप से बचें और खुद को हाइड्रेट रखें.

calender
23 September 2025, 08:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag