Mukherjee Nagar Fire: मुखर्जी नगर में बिजली के तार में लगी आग, धुंआ उठने से डरे छात्र रस्सी के सहारे नीचे उतरे, 4 जख्मी

नॉर्थ दिल्ली के मुखर्जी नगर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां के एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई है। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गई है।

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Mukherjee Nagar Fire: मुखर्जी नगर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौजूद

Mukherjee Nagra Fire News: राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar Fire) में भयानक आग की घटना सामने आई है। यह आग दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की संस्कृति कोचिंग सेंटर में दोपहर तकरीबन 12.30 बजे लगी। इसके बाद वहां मौजूद बच्चों ने तीसरी मंजिल की खिड़कियों और बालकनी से कूदकर अपनी जान बचाई।

आग लगने के बाद कोचिंग सेंटर में मौजूद छात्र रस्सी से कूदकर जान बचाते हुए दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देख सकते हैं कि कैसे एक के बाद एक छात्र रस्सी से नीचे बाहर की तरफ लटके हुए हैं और नीचे की तरफ एक के बाद एक कूद रहे हैं। तीसरी मंजिल से कूदने के कारण कुछ स्टूडेंट्स को मामूली चोटें आई हैं। 

कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिनमें वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स बिल्डिंग से तारों के सहारे कूदते नजर आ रहे हैं। मौके पर 11 फायर टेंडर मौजूद हैं। आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाने का अभियान जारी है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।

अपडेट जारी है..

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag