score Card

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर बरकरार, कई इलाकों में AQI 500 के करीब, सांस लेना हुआ मुश्किल

आज भी दिल्ली की सुबह धुंधली और भारी है. राजधानी को स्मॉग की मोटी चादर ने पूरी तरह लपेट रखा है, सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है. सबसे चिंताजनक बात ये है कि सरदार पटेल मार्ग पर हवा की गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 483 तक पहुंच गया है, जो केंद्रीय CPCB की श्रेणी में 'गंभीर' स्तर का है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर बीते कई दिनों से भीषण प्रदूषण की चपेट में है. हवा की रफ्तार थमी हुई है और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. नतीजतन राजधानी पर स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है, जिससे लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रविवार को भी दिल्ली की हवा बेहद खराब बनी रही. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि दिल्ली को गैस चैंबर जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

राजधानी के इलाकों में AQI बेहद खतरनाक

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई चिंताजनक स्तर पर दर्ज किया गया. अक्षरधाम इलाके में एक्यूआई 493 पहुंच गया, जबकि बारापुल्ला में 433 और द्वारका में 416 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा बाराखंबा रोड में 47, पंडित पंत मार्ग में 417 और सरदार पटेल मार्ग में 483 एक्यूआई दर्ज हुआ. सीपीसीबी के अनुसार, इन सभी क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है.

इस मौसम का सबसे खराब AQI दर्ज

रविवार को दिल्ली में इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया. शनिवार को जहां एक्यूआई 432 था, वहीं रविवार को यह बढ़कर 461 तक पहुंच गया. सीपीसीबी के मानकों के मुताबिक, एक्यूआई 0–50 ‘अच्छा’, 51–100 ‘संतोषजनक’, 101–200 ‘मध्यम’, 201–300 ‘खराब’, 301–400 ‘बेहद खराब’ और 401–500 ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. मौजूदा हालात में राजधानी की हवा लगातार ‘गंभीर’ बनी हुई है.

प्रदूषण बढ़ने पर GRAP-4 लागू

प्रदूषण के तेजी से बढ़ते स्तर को देखते हुए शनिवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सख्त कदम उठाए. प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बीच दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के तहत ग्रैप-4 लागू कर दिया गया. इसके तहत पूरे क्षेत्र में निर्माण और विध्वंस से जुड़ी सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पूरे एनसीआर में बिगड़े हालात

ग्रैप पर बनी उप-समिति ने एनसीआर में वायु गुणवत्ता की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से ग्रैप के तीसरे चरण को भी लागू करने का फैसला किया. इससे यह साफ है कि प्रशासन हालात को काबू में करने के लिए सख्त कदम उठा रहा है.

मौसम ने भी बढ़ाई मुश्किल

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री कम 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 87 प्रतिशत दर्ज की गई. विभाग ने सोमवार के लिए भी कोहरे का पूर्वानुमान जताया है, जिसमें अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

calender
15 December 2025, 07:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag