score Card

DUSU Election 2025: DU में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी, अध्यक्ष पद पर महिला उम्मीदवारों की तगड़ी टक्कर

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए जोश भरा माहौल है क्योंकि वोटिंग का दौर शुरू हो चुका है. सुबह के कॉलेजों के छात्र उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. शाम को इवनिंग कॉलेज के छात्र वोट डालने के लिए तैयार हैं. इस बार के चुनावी रण में 21 उम्मीदवार अलग-अलग पदों के लिए हैं. जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है. वोटों की गिनती 19 सितंबर को होगी और उसी दिन नतीजों का ऐलान होगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव (DUSU Election 2025) को लेकर आज पूरे कैंपस में जोश और उत्साह का माहौल है. चार अहम पदों के लिए वोटिंग जारी है जिसमें 21 उम्मीदवार आमने-सामने हैं. इस बार प्रेजिडेंट पद पर मुकाबला बेहद खास बन गया है क्योंकि 17 साल बाद NSUI ने एक महिला उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी को मैदान में उतारा है. साथ ही ABVP और लेफ्ट संगठनों की महिला उम्मीदवारों ने भी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है.

52 कॉलेजों और डिपार्टमेंट्स में सुबह से ही छात्र-छात्राएं वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. मतदान के बाद 19 सितंबर को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार महिला उम्मीदवारों की संख्या थोड़ी घटी है लेकिन मुकाबले में उनकी उपस्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है.

 महिला उम्मीदवारों की दमदार मौजूदगी

इस बार प्रेजिडेंट पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 3 महिला उम्मीदवार हैं. NSUI से बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग की छात्रा जोसलिन नंदिता चौधरी चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों से बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है. NSUI महिलाओं की भागीदारी पर जोर दे रहा है. मैं कैंपस में छात्रों की सुरक्षा और हॉस्टल की समस्या पर काम करना चाहती हूं. उनके मुकाबले ABVP से आर्यन मान और लेफ्ट पैनल (AISA-SFI) से अंजलि मैदान में हैं. अंजलि के अलावा दो और उम्मीदवार उमांशी और दिव्यांशु सिंह यादव (स्वतंत्र) भी मुकाबले में हैं.

ABVP का आत्मविश्वास

ABVP से सचिव पद के उम्मीदवार कुणाल चौधरी ने कहा कि इस बार ABVP 4-0 से जीतेगी. छात्रों का पूरा समर्थन ABVP के पास आ रहा है. गर्मी के कारण कुछ बच्चे कम आ रहे हैं लेकिन हमारा वादा है कि केंपस में फ्री वाई-फाई और मेट्रो पास की व्यवस्था की जाएगी. प्रत्याशियों में रामजस से राहुल कुमार, सत्यवती कॉलेज से अभिषेक लॉ सेंटर 2 से अनुज कुमार और कैंपस लॉ सेंटर से योगेश मीणा भी शामिल हैं.

वाइस प्रेजिडेंट पद पर त्रिकोणीय मुकाबला

वाइस प्रेजिडेंट के लिए भी मुकाबला दिलचस्प है. यहां ABVP से गोविंद तंवर, NSUI से राहुल झांसला और लेफ्ट पैनल से सोहन कुमार मैदान में हैं. तीनों ही उम्मीदवार बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग से हैं.

 ABVP vs NSUI

सेक्रेटरी पोस्ट के लिए ABVP से कुणाल चौधरी और NSUI से कबीर के बीच सीधा मुकाबला है. कुणाल बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग से हैं जबकि कबीर लॉ सेंटर 2 के छात्र हैं. लेफ्ट से अभिनंदना मैदान में हैं.

जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर महिला उम्मीदवार की टक्कर

इस पद पर ABVP ने दीपिका झा को टिकट दिया है जो बुद्धिस्ट स्टडीज की छात्रा हैं. उनके सामने NSUI से लव कुश भड़ाना और लेफ्ट से हिंदू कॉलेज के अभिषेक कुमार मैदान में हैं.

चुनाव की मुख्य बातें

  • सुबह कॉलेजों में वोटिंग: 8:30 AM से 1:00 PM तक

  • ईवनिंग कॉलेजों में मतदान: 3:00 PM से 7:30 PM तक

  • 19 सितंबर को होगी मतगणना और परिणाम घोषित

  • करीब 2.75 लाख छात्र कर रहे हैं वोटिंग

  • 700 EVM मशीनों से चुनाव, कुछ कॉलेजों में बैलेट पेपर से वोटिंग

  • इस बार 21 में से 7 महिला उम्मीदवार मैदान में, 2024 में थीं 9 महिला कैंडिडेट्स

calender
18 September 2025, 11:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag