score Card

दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, चिपचिपाती गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-NCR में मंगलवार को झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी. लंबे समय से तपिश झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए बारिश सुकून लेकर आई. भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार तक येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहाना हो गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली-NCR में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस और तपती गर्मी से राहत दिला दी है. लंबे समय से चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान से परेशान राजधानीवासियों के चेहरे पर बारिश की बूंदों ने मुस्कान ला दी. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जताया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत NCR के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, साथ ही आंधी, बिजली गिरने और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.

कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी मॉनसून की सक्रियता देखने को मिल रही है. राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी बारिश और बादलों ने गर्मी से राहत पहुंचाई है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए भी अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है.

हरियाणा के हिसार में भी झमाझम बारिश

हरियाणा के हिसार में मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया. बीते कुछ दिनों से यहां भीषण गर्मी पड़ रही थी, लेकिन आज हुई बारिश ने तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट ला दी है. स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 जून तक हिसार में ऐसा ही सुहाना मौसम बना रहेगा.

जशपुर में धान रोपाई के लिए आदर्श मौसम

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है. मौसम विभाग ने यहां मध्यम से भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते अब धान की रोपाई के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई हैं. अधिकारियों ने किसानों को खेतों में जलभराव से बचाव और पानी के प्रबंधन की सलाह दी है.

मॉनसून की एंट्री ने दिलाई राहत

देशभर में मॉनसून के आगमन ने आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी बड़ी राहत दी है. आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में बादल छाए रहने, तेज हवाएं चलने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है.

calender
17 June 2025, 03:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag