डेयरी के मुनाफे में हिस्सेदारी की मांग करना अपराध नहीं, गुजरात की जनता बीजेपी की तानाशाही का जरूर जवाब देगी - केजरीवाल
गुजरात के साबरकांठा में डेयरी मुनाफे की हिस्सेदारी मांग रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी पशुपालकों पर पुलिस लाठीचार्ज और आंसू गैस के उपयोग पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की. इस कार्रवाई में एक पशुपालक की मौत हो गई. आप नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर समर्थन जताया और न्याय की मांग की.

आम आदमी पार्टी ने गुजरात के साबरकांठा ज़िले में साबर डेयरी केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे पशुपालकों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के इस्तेमाल करने पर मंगलवार को बीजेपी सरकार की कड़ी आलोचना की. 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, गुजरात प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश अध्यक्ष इशुदान गढ़वी समेत अन्य नेताओं ने बीजेपी सरकार की इस तानाशाही पूर्ण कार्रवाई में एक पशुपालक की मौत को बहुत दुखद बताया. वहीं, 'आप' गुजरात के वरिष्ठ नेताओं ने मृतक पशुपालक के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
गुजरात की जनता देगी बीजेपी की तानाशाही का जवाब
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि गुजरात की साबर डेयरी के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे पशुपालकों पर भाजपा सरकार ने लाठीचार्ज और आंसू गैस चलवाकर बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. डेयरी के मुनाफ़े में हिस्सेदारी की मांग करना कोई अपराध नहीं है. एक डेयरी किसान की मौत बेहद दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. गुजरात की जनता अब बीजेपी की इस तानाशाही का जवाब जरूर देगी.
किसान की मौत अत्यंत दुखद है
उधर, आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने एक्स पर कहा कि गुजरात की साबर कांठा डेयरी के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे पशुपालकों पर बीजेपी सरकार ने लाठीचार्ज और आंसू गैस चलवाकर सारी हदें पार कर दी है. मुनाफे में हिस्सेदारी मांगना कोई जुर्म नहीं है! लाठीचार्ज में किसान की मौत अत्यंत दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. गुजरात की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी.
पशुपालक निराधार नहीं हैं!
वहीं, आम आदमी पार्टी की गुजरात के नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी. 'आप' गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष इशुदान गढ़वी ने एक्स पर कहा कि पशुपालकों को अपने अधिकार मांगने जाने पर इस अहंकारी बीजेपी सरकार ने पुलिस के माध्यम से लाठीचार्ज करवाया, जिसमें एक पशुपालक की मृत्यु हो गई. पशुपालक निराधार नहीं हैं! हम एकजुट हैं. बीजेपी को यह नहीं समझना चाहिए कि पुलिस के द्वारा किसानों और पशुपालकों को दबा दिया जाएगा. वहीं, आम आदमी पार्टी गुजरात प्रदेश संगठन के महामंत्री मनोज भाई सोरठिया, प्रदेश महामंत्री सागर भाई रबारी, संगठन मंत्री जयदीप सिंह चौहान सहित कार्यकर्ताओं ने मृतक पशुपालक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.


